Featuredछत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे से लगी बेशकीमती सेवा भूमि का धड़ल्ले से हो रहा खरीद-फरोख्त, भूमि दलाल कौड़ियों के मोल खरीद कर टुकड़े टुकड़े में बेच रहे महंगे दामों पर…

Spread the love

एक तरफ तहसील न्यायलय में प्रकरण है विचाराधीन तो दूसरी ओर टुकड़े टुकड़े में बेच दी गई 2 एकड़ सेवा भूमि , तीन दर्जन से अधिक बन चुके हैं मकान….

संस्कार स्कूल मार्ग में स्थित है पूर्व कोटवार की दो एकड़ 90 डिसमिल सेवा भूमि….

राजस्व विभाग की उदासीनता या सांठगांठ से हुआ अतिक्रमण??

रायगढ़/स्वराज टुडे:– नेशनल हाईवे से महज चंद कदमों की दूरी पर संस्कार पब्लिक स्कूल मार्ग में बांजपाली के पूर्व कोटवार की सेवा भूमि स्थित है , जिसका रकबा लगभग दो एकड़ नब्बे डिसमिल है। उक्त कोटवार भूमि पर इन दिनों अवैध तरीके से खरीदी बिक्री कर लगातार मकान व बाड़ी बनाकर कब्जा किया जा रहा है, जिसे कोटवार ने 52 गरीब तबके के लोगों को बसाने की बात कही जा रही है। जबकि मकान बना चुके लोग दबी जुबान से जमीन खरीदी करना बता रहे हैं।

IMG 20240716 WA0018

उक्त सेवा भूमि पर लगभग तीन दर्जन से अधिक मकान का निर्माण भी हो चुका है। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार बेशकीमती कोटवार भूमि की अवैध खरीद- परोख्त में कुछ स्थानीय जमीन दलाल सहित स्थानीय दबंगों की महत्वपूर्ण भूमिका है जो बांजीपाली निवासी तुलसी चौहान से कम कीमत पर जमीन खरीद कर टुकड़े-टुकड़े में महंगे दामों पर बेच रहे हैं।

IMG 20240716 WA0015

इस शासकीय जमीन की अवैध रूप से खरीदी बिक्री में स्थानीय जमीन दलालों को दो से तीन गुना तक मुनाफा मिल रहे हैं। सुत्रों ने आगे बताया कि स्थानीय जमीन दलालों ने तुलसी चौहान से प्रति डिसमिल 20 से 25 हजार रूपए में जमीन खरीदी और कुछ दिनों बाद ही गरीब तबके के जरूरत मंद लोगो को दो से तीन गुना अधिक कीमत पर जमीन बेच दिया है। सूत्र बताते हैं कि जमीन दलालों द्वारा कोटवार भूमि को निजी कब्जे की भूमि बताकर क्रेताओं को गुमराह करते हुए बकायदा स्टांप पेपर में लिखा पढ़ी करके जमीन बेची जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  56 परिवारों के पैर धोकर हिन्दू सम्राट प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी ने करवाई घर वापसी

IMG 20240716 WA0019

ऐसे में गरीब परिवार आशियाने की आस में जमीन दलालों के हाथो धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है ! तथा उक्त शासकीय भूमि पर लगभग तीन दर्जन से अधिक परिवारों ने मकान भी बना लिया है। भूमि दलालों के हौसले बहुत बुलंद हैं और कोटवार की सेवा भूमि के खरीद-फरोख्त का सिलसिला बदस्तूर जारी रखा जहां एक ओर रसूखदार भू माफियाओ ने कौड़ियों के मोल पर जमीन खरीद कर महंगे दामों में बेचकर अपनी तिजोरियां भर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गरीब तबके के लोग जो खुद के आशियाने का सपना सजोकर अपने बरसों की खून पसीने की गाड़ी कमाई को लुटा बैठे हैं।

क्या कहते हैं कोटवार तुलसी चौहान

IMG 20240716 WA0017

कोटवार तुलासी चौहान बताया कि संस्कार पब्लिक स्कूल मार्ग पर उनकी कोटवारी सेवा भूमि है जिसे शासन द्वारा कोटवार को जीविकापार्जन जमीन दिया गया था। जिसका कुल रकबा दो एकड़ नब्बे डिसमिल है। उपरोत सेवा भूमि का लगभग 2 एकड़ जमीन तुलसी चौहान ने खुद गरीब तबके के 52 लोगों को बसाने की बात कही है। जिसमे 90 डिसमिल जमीन शेष बचे हैं।।

एस डी एम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने कहा कि
इसकी जानकारी आपसे मिली है। तहसीलदार को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराता हूं, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

*कैलाश आचार्य की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: जरा सी चूक और पल भर में शरीर जलकर खाक, मौत का ऐसा मंजर देख काँप उठेगी रूह, देखें मौत का लाइव वीडियो..

यह भी पढ़ें: दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पुलिसकर्मी को 10 साल की सजा

यह भी पढ़ें :  दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम कल 8 फरवरी को, सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप और हवाला केस का आरोपी आरक्षक सहदेव सिंह यादव बर्खास्त, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की कार्रवाई

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button