नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स की तीसरी ब्रांच का निहारिका परिक्षेत्र में आज 28 अक्टूबर को भव्य शुभारंभ

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स के फाउण्डर राजन बर्नवाल व दीपक लाम्बा ने 7 मई 2019 को कोरबा शहर के हृदय स्थल मेन रोड ट्रान्सपोर्ट नगर में शुद्ध दुध व शुद्ध देशी घी से निर्मित स्वादिष्ट मिठाईयां व साथ ही साथ बेकरी की श्रृखंलाबद्ध वेरायटी के साथ बड़े शहर व महानगरों की तर्ज पर फर्म की स्थापना कर उसके माध्यम से कोरबा के लोगो को स्वादिष्ट मिठाईयां व बेकरी उपलब्ध कराया ।

जो कि आज कोरबा शहर में एक बड़े ब्राण्ड के रूप में नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स स्थापित हो चुका है व उसी क्रम में आज दिनांक 28/10/2024 को इनके द्वारा निहारिका परिक्षेत्र में निहारिका टॉकिज कॉम्पलेक्स में तीसरी ब्रांच का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है।

वर्ष 2017 में नेचुरियल के फाउण्डर राजन बर्नवाल व  दीपक लाम्बा ने अपने गौ पालन के शौक को व्यवसायिक रूप देते हुए अपने विजन एवं अपने मिशन के साथ शुद्ध दुध के उत्पादन के क्षेत्र में लगभग 300 गाय व भैसो के माध्यम से श्री गणेश डेयरी फार्म की स्थापना की, जिसमे उन्हे अपार सफलता मिली व उसी सफलता व ग्राहको की अपार मांग पर अपने विजन के अनुसार 2019 में दोनो ने मिलकर नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स की स्थापना 7 मई 2019 को ट्रांसर्पोट नगर एवं 6 अक्टूबर 2019 को कोरबा मेन रोड पुराना बस स्टैण्ड मे की ।

आज दिनांक 28/10/2024 को निहारिका क्षेत्र में अपने ग्राहको की मांग पर बहुप्रतिक्षित नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स का भव्य शुभारंभ हो रहा है।

आज इस बड़े ब्राण्ड के संचालन करने व इसे नित्य नई वेरायटीज की मिठाईयो के साथ बेकरी की स्वादिष्ट श्रृखंलाबद्ध रेंज देने के लिए अपने परिवार की युवा पीढ़ी शुभम् लांबा एवं शांतनु लांबा के कंधों पर डाला है, जिसे सफलतापुर्वक अपने कठीन परिश्रम व शौक के माध्यम से उनके द्वारा कोरबा शहर के ग्राहकों को नित्य नई स्वादिष्ट वरायटी उपलब्ध कराई जा रही है। उनके कठीन परिश्रम व ग्राहकों के आशीर्वाद के कारण ही आज निहारिका क्षेत्र में नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स की तीसरी ब्रांच का भव्य शुभारंभ निहारिका टाकिज काम्पलेक्स में होने जा रहा है।

नेचुरियल स्वीट्स एण्ड बेक्स के फाउण्डर राजन बर्नवाल व दीपक लाम्बा ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शुभारंभ के इस पावन मौके पर  शामिल होकर उन्हें अनुग्रहित करें।

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर हुई साढ़े 13 लाख रुपये की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, घर की नौकरानी ने ही दिया था वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: जिम ट्रेनर से था अवैध संबंध, प्रेमी को शादी से रोक रही थी शादीशुदा प्रेमिका, फ़िल्म दृश्यम की तर्ज पर मारकर DM आवास में ही दफना दिया

यह भी पढ़ें: ‘मुझे माफ करना मैं नहीं कर पाई…’ लड़की ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, देखें वीडियो…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -