Featuredदेश

धारपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की वजह से छात्र की मौत, परिवार ने मांगा न्याय

Spread the love

गुजरात
धारपुर:
गुजरात के धारपुर से रैगिंग की खबर सामने आई है. धारपुर मेडिकल कॉलेज का छात्र अनिल मेथानिया की रैगिंग की वजह से मौत हो गई है. बीते दिन शनिवार (16 नवंबर) MBBS प्रथम वर्ष का छात्र अनिल मेथानिया अचानक बेहोश हो गए और उसकी मौत हो गई. रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों की मौत होने की बात सामने आई है.

IMG 20241118 171526

जानकारी के मुताबिक, मृत छात्र सहित कई अन्य जूनियर छात्रों के साथ सीनियर्स ने रैगिंग की थी. रैगिंग के दौरान सीनियर्स ने छात्रों को 3 घंटे तक खड़ा रखा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. इलाज के लिए ले जाते समय छात्र की मौत हो गई. ये पूरी घटना 16 नवंबर 2024, शनिवार की है.

छात्र की मौत का कारण अंदरूनी चोटें

IMG 20241118 171327
अनिल मेथानिया,, मृतक छात्र

छात्रों के साथ रैगिंग के मामले में कॉलेज के 15 सीनियर्स छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इन सभी छात्रों को कॉलेज से सस्पेंड भी कर दिया गया. इसके साथ मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉलेज में एंटी रैगिंग की कमेटी की बैठक भी बुलाई गई. कमेटी ने सभी जूनियर छात्रों के बयान को दर्ज कर मामले में आगे की कार्यवाही करने की बात भी की है. वही इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस छात्र को अस्पताल ले गई बयान देने के बाद छात्र की मौत हो गई. अस्पताल के डा. जयेश पांचाल ने मामले में आशंका जताते हुए कहा कि छात्र की मौत का कारण अंदरूनी चोटें भी हो सकती है.

चाचा ने न्याय की मांग

रैगिंग के कारण छात्र की मौत को लेकर उसके चाचा ने कहा कि उनका पूरा परिवार गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में रहता है. एक महीने पहले ही अनिल ने धारपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था. कॉलेज से फोन आया और कहा गया कि अनिल बेहोश हो गया है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक छात्र के चाचा ने कहा, ” जब हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है.” मृतक के घरवालों को सरकार और कॉलेज से न्याय चाहिए.

यह भी पढ़ें :  खरसिया पुलिस ने बैटरी और स्टेपनी चोर किया गिरफ्तार, 04 बैटरी एवं 03 स्टेपनी टायर सहित बरामद

पुलिस मामले की जांच कर रही है

जानकारी के अनुसार, कॉलेज ने इस मामले में कमेटी बनाई और जांच में रैगिंग का मामला सामने आया. प्रथम वर्ष के छात्र को तृतीय वर्षीय के छात्रों ने मजबूरन डांस कराया. छात्र को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया. पुलिस अभी मेडिकल एविडेंस, वाट्सएप चेट और वीडियो की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:हर्ष इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर हर्ष पालीवाल अपने माता-पिता सहित गिरफ्तार, लाखों की धोखाघड़ी का मामला

यह भी पढ़ें:नई शिक्षा नीति में B.ED की मान्यता खत्म, डिग्री रहने के बाद भी नहीं बन पाएंगे प्राइमरी शिक्षक

यह भी पढ़ें:एमबीबीएस की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फाँसी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button