Featuredदेश

देवराज हत्याकांड: आरोपी छात्र का पिता ही चाहता था कि बेटा बड़ा गुंडा बने, ₹400 में खरीद कर दिया था चाइनीज चाकू

Spread the love

उदयपुर/स्वराज टुडे: राजस्थान के उदयपुर में बीते दिनों सरकारी स्कूल के दसवीं क्लास के छात्र देवराज की उसके सहपाठी ने चाकू मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस पूछताछ में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें सामने आया कि आरोपी छात्र का पिता अपने बेटे को बड़ा गुंडा बनाना चाहता था. इसलिए वह उसे अपराध करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहा था. आरोपी के पिता ने ही अपने बेटे को 400 रुपए में चाइनीज चाकू खरीद कर दिया था. इसके बाद से आरोपी छात्र धौंस जमाने के लिए हर समय चाकू रखकर घूमता था.

पिता चाहता था कि बेटा बड़ा गुंडा बने

छात्र देवराज की हत्या के मामले में जिस दिन आरोपी ने चाकू से हमला किया था, उसी दिन 16 अगस्त 2024 को उसे और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपी छात्र को बाल सुधार गृह भेजा गया है, जबकि पुलिस आरोपी के पिता से लगातार पूछताछ रही थी. इस मामले में पूछताछ के बाद सामने आया कि आरोपी का पिता भी एक सटोरिया है, जो अपने बेटे को बड़ा गुंडा बनाना चाहता था. वह उसे अपराध करने के लिए लगातार उकसा रहा था. अपने पिता की प्रेरणा के कारण ही आरोपी छात्र के हौसले बुलंद हो गए थे और उसने सहपाठी देवराज से लड़ाई करने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी.

आरोपी छात्र के पिता को पुलिस ने भेजा जेल

इधर, पूछताछ पूरी होने पर आरोपी पिता को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी पिता के खिलाफ भी पुलिस में पहले से ही दो मामले दर्ज है.

आरोपी छात्र को फाँसी देने की मांग

उधर सर्व समाज ने एसडीएम को सीएम और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सर्व समाज ने आरोपी छात्र को फांसी की सजा दिए जाने, आरोपी के परिवार को मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ बंद करने, पीड़ित परिवार को जल्द सरकारी सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: एक फ्लैट में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़,16 लड़के व 4 लड़कियां रातभर करते थे ये काम…

यह भी पढ़ें: यूक्रेन से लौटते वक्त 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा PM मोदी का विमान, इस्लामाबाद में मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: दहेज में मिली फॉर्च्यूनर कार बेचने पर विवाद में विवाहिता की गोली मारकर हत्या, देवर और सास गिरफ्तार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button