दिनदहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या, क्लाइंट बनकर आए थे बदमाश

- Advertisement -
Spread the love

उत्तरप्रदेश
हरदोई/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के हरदोई में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां वकील की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश क्लाइंट बनकर वकील से मिलने आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

इस घटना से लोगों में आक्रोश है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना से आक्रोशित वकीलों ने किया चक्का जाम

इस घटना से आक्रोशित वकीलों ने सिनेमा चौराहा स्थित हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर जाम लगा दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक का नाम कनिष्क मेहरोत्रा है. दो बदमाशों ने वकील के घर पर वारदात को अंजाम दिया. दोनों बदमाशों ने कनपटी में असलहा सटाकर गोली मारी.

गोली लगने से 65 वर्षीय अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल हरदोई के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. डॉक्टरों ने वहां से लखनऊ रेफर कर दिया था. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं वकील की हत्या से नाराज अधिवक्ताओं ने हरदोई के सिनेमा चौराहे के पास सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर वकीलों ने जाम हटाया.

प्रॉपर्टी विवाद समेत कई विषयों पर पुलिस कर रही तहकीकात

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि सिनेमा चौराहे के पास रहने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. एक टीम का गठन किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी वारदात

वकील के मुंशी गिरीश चंद्र ने बताया कि दो लोग आए थे. उन्होंने कहा कि वकील साहब से मिलना है. कोर्ट मैरिज करनी है, हम वकील साहब को बुलाने गए और फिर वह घर से बाहर आए. उन लोगों ने वकील साहब की तरफ फाइल बढ़ाई और इस बीच बंदूक निकालकर गोली मार दी और फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज से खुल सकते हैं हत्या के राज

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखने के लिए पुलिस डीवीआर अपने साथ ले गई है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव वीरे भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: लिफ्ट में सिर फंस जाने से दुकान कर्मचारी की हुई मौत, पढ़िए दिल दहला देनी वाली ख़बर

यह भी पढ़ें: एक महिला और उसके दो मासूम बेटियों की जघन्य हत्या, सूचना पाकर खुद मौके पर पहुंचे DIG एवं IG

यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े पत्रकार पर जानलेवा हमला, पूर्व विधायक समेत पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -