Featuredछत्तीसगढ़

दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पुलिसकर्मी को 10 साल की सजा

Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: दहेज हत्या के एक मामले में सुनवाई करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने आरोपित पुलिसकर्मी को 10 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अपने फैसले में तल्ख टिप्पणी भी की है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस कर्मचारी होने के नाते अपराध में अंकुश लगाने के बजाय खुद शामिल हो गया है। दहेज के नाम पर पत्नी की हत्या कर दी है। यह गंभीर मामला है।

30 सितंबर 2013 से जेल में बंद है आरोपी पुलिसकर्मी

आरोपित 30 सितंबर 2013 से जेल में बंद है। कोर्ट ने 10 साल की गणना करने के बाद रिहा करने का आदेश दिया था।  मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आरोपित को किस धारा में सजा होनी चाहिये, इस पर विचार कर अपना अभिमत देने के लिए अधिवक्ता आशीष तिवारी को न्याय मित्र नियुक्त किया था। न्याय मित्र ने इस तरह के प्रकरण में देश के विभिन्न हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का अध्ययन करने के बाद कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट पेश करने के साथ ही अपना अभिमत भी दिया था। न्याय मित्र से इसे दुर्लभ मामला मानते हुए दहेज हत्या के आरोप में आरोपित को 10 साल की सजा की सिफारिश की थी। न्याय मित्र ने विचारण न्यायालय के फैसले को सही ठहराया था।

न्याय मित्र के अभिमत और सुप्रीम कोर्ट के न्याय दृष्टांत का हवाला देते हुए धारा 304 (बी) के तहत सात वर्ष की सजा को बढ़ाकर 10 वर्ष करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: महादेव सट्टा ऐप और हवाला केस का आरोपी आरक्षक सहदेव सिंह यादव बर्खास्त, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: इस्लामाबाद: सेना के छावनी में बड़ा आतंकी हमला, 17 जवानों की हुई मौत, जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकवादी ढेर

यह भी पढ़ें: चीन और पाकिस्तान के होश उड़ा देगा हिंदुस्तान का नया महारक्षक SAMAR, भारत में ही तैयार समर एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की खासियत जानकर गर्व से हो जाएगा आपका सीना चौड़ा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button