तहसील कार्यालय में ACB का छापा, 25 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो शाखा प्रभारी गिरफ्तार, जानिए किसने की थी शिकायत

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
महासमुंद/स्वराज टुडे: महासमुंद जिले में एन्टी करप्शन ब्यूरों की टीम ने रिश्वतखोर कानूनगो शाखा प्रभारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कानूनगों शाखा प्रभारी के विरूद्ध गांव के कोटवार ने रिश्वत मांगने की ACB में शिकायत की थी। जिस पर एक्शन लेते हुए ACB की टीम ने आज तहसील कार्यायल में रेड कर कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला महासमुंद जिला के पिथौरा तहसील कार्यालय का है। यहां के तहसील कार्यालय में कानूनगो शाखा प्रभारी के पद पर माईकल पीटर की पोस्टिंग है। सरकारी कार्य के एवज में माईकल पीटर द्वारा लगातार पैसों की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि गांव के कोटवार राजू चौहान को पिछले दिनों शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से कोटवार लगातार अपनी बहाली के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था।

आरोप है कि तहसील के कानूनगो शाखा प्रभारी माईकल पीटर ने कोटवार से उसकी बहाली के लिए 50 हजार रूपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत राजू चौहान ने ACB से कर दी। उक्त शिकायत पर आज ACB की टीम ने तहसील कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। जहां निलंबित कोटवार राजू चौहान से 25 हजार रूपये रिश्वत की पहली किश्त लेते कानूननगो शाखा प्रभारी गिरफ्तार हो गया। कैमिकल लगे नोट के बंडल के साथ रंगे हाथों पकड़ाये कानूनगो शाखा प्रभारी को ACB की टीम अरेस्ट कर पूछताछ कर रही है। वहीं तहसील कार्यायल में ACB की रेड के बाद हड़कंप मच गया है।

अगर कोई रिश्वत की मांग करें तो यहां दर्ज कराएँ शिकायत

छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है। अगर प्रदेश के किसी भी जिले के किसी भी शासकीय विभाग में आपके काम के एवज में कोई रिश्वत की मांग करता है तो एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर कार्यालय के 07712445302, 0771228 5002 अथवा 88274 61064 पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में स्वीकार, जानिए पक्ष-विपक्ष में कितने वोट

यह भी पढ़ें: सर्दियों में वाटर हीटर से गर्म करते हैं नहाने वाला पानी, तो इन बातों को रखें याद, नहीं तो हो जाएगा हादसा

यह भी पढ़ें: आबादी का संतुलन बिगड़ने से क्या होता है..? चीख-चीखकर बता रहा ‘संभल’, अगर अब भी ना समझे तो..!

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -