Featuredकोरबा

डॉ सुषमा पांडेय द्वारा लिखित किताब “शिक्षा का परिप्रेक्ष्य” अमेजॉन में उपलब्ध, बीएड के प्रशिक्षार्थियों को मिलेगा बड़ा लाभ

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बीएड के प्रशिक्षार्थियों के लिए नई किताब “शिक्षा का परिप्रेक्ष्य” का प्रकाशन हो गया है । यह किताब बीएड प्रथम वर्ष प्रश्न पत्र तृतीय शिक्षा के परिप्रेक्ष्य विषय के लिए बीएड छात्रों के लिए उपलब्ध होगी । यह किताब शिक्षको, छात्रों, शिक्षा प्रशासको के लिए महत्वपूर्ण संसाधन होगी।

जानिए इस किताब की खासियत

“शिक्षा का परिप्रेक्ष्य”  विषय पर आधारित इस किताब में शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई है । शिक्षा के उद्देश्य, शिक्षा शास्त्रियों के विचार एवं शिक्षा के अन्यक्षेत्र के बारे किताब में लिखा गया है । इस किताब की लेखिका डॉ सुषमा पांडेय है जो शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्रों में 26 वर्षों से कार्यरत है। साहित्य के क्षेत्र में विशेष रुचि रखने वाली श्रीमती पांडेय कोरबा जिले की ही निवासी हैं। इस पुस्तक के अतिरिक्त उन्होंने अनेक पुस्तकों में लेखन कार्य किया है। श्रीमती पांडेय ने बताया कि उनकी यह किताब अमेजॉन में  उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :  नये साल में सरकार ने आईपीएस का किया ट्रांसफर , संतोष सिंह सहित 11 का नाम शामिल, देखें सूची

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button