
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शनिवार 27/07/2024 को डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कारगिल युद्ध के वीरों को याद करते हुए एवं 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस के 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सुबेदार (सेवा निवृत्त) युवराज राठौर को सम्मानित किया गया।
डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उसमें शामिल भारत के सभी वीर सैनिकों को याद किया गया। यह वही भारत के सैनिक हैं, जो अपना वर्तमान हमारे भविष्य के लिए कुर्बान कर देते हैं। जब मई 1999 में पाकिस्तान के सैनिकों एवं आतंकवादियों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा
कर लिया था, तब भारतीय वीर सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उस क्षेत्र को स्वतंत्र कराये थे। इसी युद्ध में सुबेदार युवराज राठौर ने भी भाग लिया और अपने उद्म्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के सैनिकों से युद्ध लड़ा था। कारगील विजय दिवस के अवसर पर सुबेदार युवराज राठौर को प्राचार्य डॉ एस.एन. जेम्स के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी बच्चों को देश-प्रेम की भावना जगाते हुए उन्हें शपथ दिलाया कि भविष्य में हम भारत माता के शान को नीचा नहीं होने देंगें। इस अवसर पर सूबेदार युवराज राठौर ने अपने साथ युद्ध में किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा उसे छात्र-छात्राओं को बताया और कहा कि सेना में अनुशासन का बहुत ही अधिक महत्व है। आप लोगो को भी अनुशासन का पालन करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन श्री सौरभ शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा।