छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: डाइट कोरबा में प्राचार्य श्री राम हरि शराफ सर एवम डी. पी. ओ. मैडम श्रीमती सीमा भारद्वाज साक्षरता विभाग के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जन जन साक्षर बनाने जिले के कुशल प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।
इस प्रशिक्षण में जिले के पांचो विकासखंड से 10-10 व्याख्याता एवं शिक्षकों को बुलाया गया था । राज्य स्रोत समूह के मास्टर ट्रेनर्स डाइट कोरबा से व्याख्याता श्रीमती पदमा प्रधान, श्रीमती जे.के फ्लोरा, श्रीमती आशु गुप्ता, करतला विकासखंड से व्याख्याता श्री अशोक नायक, श्रीमती उपासना पाठक, श्री भूपेंद्र राठौर के द्वारा जिले से आए कुशल प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया ।
यह सभी अपने-अपने विकासखंड में जाकर वहां प्रशिक्षण देंगे प्रशिक्षण के प्रारंभ में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के पांच घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ,महत्वपूर्ण जीवन कौशल ,(डिजिटल, वित्तीय ,कानूनी, मतदान, पर्यावरण ) व्यावसायिक शिक्षा, बुनियादी शिक्षा ,सतत शिक्षा विषय को व्यवहारिक जीवन के विभिन्न उदाहरण के द्वारा समझाया गया ।
इसके साथ-साथ उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लक्ष्य ,उद्देश्य क्रियान्वयन ,DRG की भूमिका ,स्वयं सेवी शिक्षकों को प्रेरित कैसे करें ?उल्लास प्रवेशिका संदर्शिका का परिचय ,इसे कैसे पढ़ाए,भाषा एवं गणित पाठ योजना ,वातावरण निर्माण ,तकनीकी जानकारी, सीखने सिखाने की नवाचारी गतिविधि ,TLM ,आकलन विषयों पर भी SRGs द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं समूह कार्य के द्वारा समझ बनाया गया ।
अंत में आदरणीय प्राचार्य महोदय एवं डी.पी.ओ मैडम के द्वारा जो कोरबा जिला को 40,000 असाक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य मिला है, हम सब के प्रयास से ही सफलता पूर्वक लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए प्रशिक्षण में उपस्थित सभी को शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: कान का मैल साफ करने की 3 बहुत ही आसान और हानिरहित टिप्स, एक बार प्रयोग करके देखें,.
Editor in Chief