Featuredकोरबा

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए 111 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र,अब तक 123 नामांकन दाखिल, करतला क्षेत्र में सर्वाधिक उम्मीदवार मैदान में

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 3 फरवरी तक कुल 111 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किये जबकि 123 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन जमा करने की आज अंतिम तिथि थी। आज 7 अभ्यर्थियों ने निर्देशन पत्र लिए और 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।
चुनाव क्षेत्र क्रमांक 4 करतला (अनारक्षित) के लिए सबसे अधिक 19 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए और 22 ने नामांकन दाखिल किए गए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पंचायत चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और निर्वाचन नियमों के अनुसार सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत कार्यालय में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है।

यह भी पढ़ें: दूल्हा एक दावेदार दो, शादी में पहुंचकर महिला ने दूल्हे को बताया अपना पति, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: पत्नी के कहने पर शख्स ने 10 लाख में बेच डाली अपनी किडनी, घर पहुंचा तो उड़े होश, पैसे लेकर बीवी प्रेमी संग फरार

यह भी पढ़ें: महिला ने पड़ोसी युवक की गला घोंटकर की हत्या, दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल कर रहा था मृतक

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button