जिला ट्रैफिक पुलिस ने निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिस्दी के छात्रों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिला ट्रैफिक पुलिस ने आज मंगलवार को यातायात पुलिस इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर के नेतृत्व में निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिस्दी के छात्रों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी।

इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मनोज राठौर द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण बन जाते है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों की पूरी पालना करनी चाहिए। कार व हलके वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया।

IMG 20240123 WA0031 1024x768 1

सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरुर बनवाए। मनोज राठौर ने कहा कि लोगों को चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने अमूल्य जान-माल की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जागरुक किया गया।

 

यह भी पढ़ें :  डीएमएफ से होगी 480 अतिथि शिक्षकों और 351 भृत्यो की नियुक्ति, कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने दी स्वीकृति

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -