जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत टैगौर उद्यान टीपी नगर में शिविर का आयोजन, वार्ड पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया ने दिया अहम योगदान

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय व छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार  दिनांक 27.07.2024 से 10.08.2024 के मध्य “जनसंमस्या निवारण पखवाडा” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों की विभिन्न समस्याएं यथा नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञाप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते है जिनके शीघ्र निराकरण के लिए शिविर लगाया जा रहा है ।

साथ ही नल लिकेज, नलो में पानी न आना, नलियों / गलियों की सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन टूटी-फूटी नालियों का मरम्मत सड़कों के गडढ़े पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी/बत्य/टयूब का बंद रहना आदि भी समस्याएं भी है। इनका  भी निराकरण किए जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्राप्त हुआ है ।

उपरोक्त निर्देश के परिपालन में नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त वार्ड (वा.क. 01 से 59) में संलग्न सूची अनुसार “जनसमस्या निवारण पखवाडा” का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 अगस्त 2024 को वार्ड क्रमांक 13 ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टैगोर उद्यान में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जोन के जोन कमिश्नर, नोडल अधिकारी एवं उप जोन प्रभारी, सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं वार्ड पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया भी शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहकर अपने वार्ड वासियों की मदद के लिए सक्रिय दिखाई दीं।  उनके मार्गदर्शन और सहयोग के कारण किसी भी हितग्राही को इधर-उधर भटकना नही पड़ा और उनकी समस्याओं को उन्होंने तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया ।

इस शिविर में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने शामिल होकर इसका लाभ उठाया । इस शिविर के सफल आयोजन के लिए वार्ड वासियों ने अपने पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

अब होकर रहेगा माओवादियों का सफाया, निर्णायक जंग पर निकले CRPF...

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने करीब 15 दिन पहले ही यह ऐलान किया आने वाले दो साल में माओवाद को...

Related News

- Advertisement -