Featuredदेश

गढ़वार में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पिता ने ही बेटी को उतारा था मौत के घाट, सामने आई ये वजह

Spread the love

उत्तरप्रदेश
नगरा-बलि‍या/स्वराज टुडे: यूपी के बल‍िया में बीते 13 अगस्‍त को एक युवती की लाश मिली थी। प्रथम दृष्टया इसे हत्या मानकर पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्या की गुत्थी सुलझते देर नहीं लगी। युवती की हत्‍या क‍िसी और ने नहीं बल्‍क‍ि उसके प‍िता ने ही की थी।
पुल‍िस की पूछताछ में प‍िता ने हत्‍या की बात स्‍वीकार कर ली । पुल‍िस ने उसे ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

गड़वार पुलिस ने 13 अगस्त को पखनपुरा नहर की पुलिया में एक युवती का शव बरामद किया था। पुलिस ने आसपास के गांवों में पूछताछ की तो लोगों ने युवती को पकड़ी हरख बसंत गांव का होना बताया। पुलिस को मामला ऑनर किलिंग लगा। पुलिस इसी दृष्टिकोण से गांव में जांच करती रही। कई लोगों से गोपनीय तरीके से जानकारी हासिल की।

पुल‍िस को क्‍यों हुआ घरवालों पर शक?

युवती की मौत के बाद भी स्वजन कोई शिकायत लेकर नहीं पहुंचे तो पुलिस का शक और भी पक्का हो गया कि युवती की हत्या उसके घरवालों ने ही की है। पुलिस ने शन‍िवार को युवती के पिता निबाहन वर्मा को ग‍िरफ्तार कर पूछताछ की।

बेटी के अफेयर से खफा था प‍िता

युवती के पिता ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उनकी बेटी का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मना करने के बाद भी वह नहीं मान रही थी और युवक से चोरी-चुपके मिल रही थी। इसको लेकर घर के लोग परेशान थे, इसलिए 11 अगस्त की देर रात दो बजे पकड़ी हरखबसंत गांव के सामने कब्रिस्तान में ले जाकर धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें :  तृणमूल कांग्रेस नेता के घर छापा मारने पहुंची ईडी की टीम पर हमला, समर्थकों ने गाडियों में की तोड़फोड़

पुल‍िस ने क‍िया ग‍िरफ्तार

हत्‍या के बाद शव को नाले में ले जाकर फेंक दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गड़वार मूलचंद चौरसिया ने बताया कि हत्यारोपित को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है। पुलिस की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें: कौन होगा पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी ? सर्वे में इस बड़े नाम पर लगी मुहर

यह भी पढ़ें: पिछले 5 सालों में 8 लाख भारतीयों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, जानिए क्यों बढ़ रहा है विदेश में बसने का चलन

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: लो जी, WHO ने भी कह दिया इन 7 फूड को या तो कम खाएं या फिर खाना ही बंद कर दें

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button