Featuredकोरबा

एमपी नगर के अखंड नवधा रामायण में सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अटल आवास, एमपी नगर कोरबा में आयोजित अखंड नवधा रामायण में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन शामिल होकर कथा का श्रवण लाभ लिया।

IMG 20241214 WA0022

4 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चले अखंड नवधा रामायण में पंडित जितेंद्र शर्मा द्वारा कथा का वाचन किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने व्यास पीठ का आशीर्वाद लेकर समस्त वार्ड वासी और क्षेत्र वासियों के खुशहाली और उन्नति की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है की वार्ड क्रमांक 24 अटल आवास, एमपी नगर के नागरिक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अखंड नवधा रामायण का आयोजन कर रहे हैं।

IMG 20241214 WA0020

इस तरह की आयोजनों से लोगों में जहां भक्ति भाव का संचार होता है आपसी एक जुटता भी प्रगण्ड होती है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद आशा जायसवाल, अक्षय दुबे, दिनेश वैष्णव, खन बाई राठौर, संदीप केसरवानी,दीपिका केसरवानी समेत अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  'बंद कर देंगे मुल्ला बनाने वाली दुकान और चार शादी का धंधा, अगर...', बिहार में असम के CM हिमंत सरमा ने लगाई दहाड़

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button