छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा/स्वराज टुडे: जांजगीर चांपा जिले से आज बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल यहां ऑपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो गई जो अपनी उंगली में फ्रैक्चर का इलाज करवाने आया था. यह मामला शहर के नायक मेटरनिटी एवं सर्जिकल सेंटर हॉस्पिटल का है. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरु कर दिया. परिजनों ने अस्पताल पर गलत इलाज का आरोप लगाया है.
ऑपेरशन के पूर्व इंजेक्शन लगाने से हो गयी मौत
दरअसल, मरीज को उंगली फ्रेक्चर होने के कारण इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया था. टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल थी. आज उंगली का ऑपरेशन होना था. परिजनों के मुताबिक ऑपरेशन थियेटर में इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई. मृतक के बेटे अभय साव ने डॉक्टर पर लापरवाही और गुमराह करने का आरोप लगाया. साथ ही अभय ने बताया कि मरीज धनंजय साहू की मौत के बाद स्टाफ के द्वारा एक रिपोर्ट को फाड़ दिया गया.
सीएम से लगाई न्याय की गुहार
मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं एक अन्य परिजन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से दोषी डॉक्टर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

Editor in Chief