
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 मई) को सीएम ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल के बैरकपुर में चुनावी रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे। हालांकि, जनता को संबोधित करने से पहले बैकस्टेज कुछ महिलाएं समेत कई पुरुष प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मोदी जी ने भी लोगों को निराश नहीं किया और लोगों से बहुत प्यार से मिले।
मुलाकात के वक्त कई महिलाएं खुद को रोक नहीं पाई और पीएम को देखकर भावुक हो गई। एक महिला तो उनके सामने नतमस्तक हो गई और हाथ जोड़ कर प्रणाम करने लगी। इस दौरान लोगों ने कहा कि पीएम को साक्षात देखकर वे अभिभूत हो गए हैं। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे मानों उन्हें साक्षात भगवान को देख लिया हो।
#PMModi अपनी रैलियों में लगातार लोगों से मिल रहे हैं। पीएम मोदी को देखकर लोग अभिभूत हैं। वह कह रहे कि उनके मिलकर मानों भगवान से साक्षात मिल लिया हो। वीडियो में कई महिलाओं ने कहा कि उनका बीजेपी में शामिल होना सफल हो गया क्योंकि वह लोग प्रधानमंत्री से मिल ली हैं।@narendramodi… pic.twitter.com/ugGpADXsnT
— Asianetnews Hindi (@AsianetNewsHN) May 12, 2024
प्रधानमंत्री से मिलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर है। जहां वीडियो के आखिर में कुछ महिला कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका भाजपा में शामिल होना सफल हो गया क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें: पीओके में कश्मीरियों के हिंसक प्रदर्शन से बौखलाया पाक, उड़ गई शहबाज शरीफ की नींद
यह भी पढ़ें: 2 माह के नवजात समेत तीन बच्चों को स्टेशन में छोड़कर माता-पिता हुए फरार, जांच में जुटी आरपीएफ

Editor in Chief