मां मां होती है चाहे वह कोई भी प्राणी हो। मां से ज्यादा बच्चों को कोई प्यार नहीं कर सकता। मां अपने बच्चोंं के लिए कुछ भी कर सकती है। चाहे मां इंसान की हो या किसी पशु-पक्षी की, सभी मांं अपने बच्चों के लिए दुनिया की बड़ी से बड़ी मुसीबत से लड़ जाती है।
वहीं अगर बच्चे को कुछ हो जाए तो सबसे ज्यादा दुख मां को ही होता है। मां पूरी तरह से टूट जाती है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक मां का दुख देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी।
हो गई बच्चे की मौत:
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉगी के बच्चे की मौत हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां उस बच्चे को उठाने की कोशिश कर रही है लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी है। वह डॉगी किसी की पालतू लग रही है। उस डॉगी का मालिक उसके बच्चे को दफनाने की तैयारी करने लगता है। डॉगी मां अपने बच्चे की मौत से बहुत दुखी नजर आ रही है। उसका मालिक एक गड्ढा खोदता है और डॉगी के बच्चे को दफनाने की तैयारी करता है।
Oh my god, I couldn't believe what I was watching. Motherhood is a feeling that only mothers can understand.#ViralVideo #motherhood #heartbreaking #Viralnewsvibes pic.twitter.com/OoblasRwGY
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) August 28, 2024
दफनाने से रोकने लगी मदर डॉग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब डॉगी के मृत बच्चे को उसका मालिक गड्ढे में डालकर उसे दफनाने की कोशिश करता है कि मदर डॉग उसको दफनाने नहीं दे रही है। वह अपने बच्चे को उस गड्ढे से बाहर निकालने की कोशिश करती है। मालिक उसे बार बार दूर करता है लेकिन वह नहीं मानती और अपने पंजों से मिट्टी को हटाकर बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश करती है। यह नजारा देखकर आपका भी दिल पसीज जाएगा।
कब्र पर लगी रोने
वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि जब मालिक उसके बच्चे को दफना देता है तो वह मदर डॉग वहीं उस बच्चे की कब्र पर लेट जाती है और रोने लगती है। उसकी आंखों से टप टप कर आंसू गिरने लगते हैं। इस वीडियो को देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। वीडियो देखकर यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: मछली का सिर खाने वाले 98% लोगों को नहीं पता है ये सच्चाई, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
यह भी पढ़ें: जापान में भारत के नाम पर अपना पेट पाल रहे पाकिस्तानी, देखें वीडियो
Editor in Chief