छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: नगर धमतरी बौद्ध महार समाज द्वारा अंबेडकर मंगल भवन दानीटोला में मुख्य अतिथि वामन राव वानखेड़े सेवानिवृत्त कार्यपालक निर्देशक विद्युत विभाग, अध्यक्षता ज्ञानीराम रामटेके वरिष्ठ समाजसेवी एवं समस्त समाज प्रमुख राजेन्द्र प्रसाद उईके से०नि० तहसीलदार ,अशोक कुमार मेश्राम संरक्षक बौद्ध समाज दानीटोला,हेमंत रामटेके अध्यक्ष बौद्ध समाज दानीटोला, धनश्याम कामड़े,हद्वय रामटेके शिक्षक,गणेश खापर्डे से०नि० शिक्षक के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। भारतीय संविधान के शिल्पकार, बोधिसत्व भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 133 वी जयंती समारोह में ममता गजबीए समाज सेविका और वीरेन्द्र गजबीए द्वारा भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा स्थापित किया।
उपस्थित सभी ने समाज को एकता, समरसता और आपसी भाईचारा के साथ आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हुए। इस समारोह में समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उतकृष्ठ कार्य करने वाले को सम्मनित किया गया जिसमें मुख्य रूप से देवव्रत रामटेके सब इंजीनियर,महेन्द्र कुटारे स्वास्थ विभाग,मनोज कुटारे शिक्षक,हंस राज गजबीऐ वकील,निवेशियन उके शिक्षक ,धर्मेन्द्र कुमार साहू शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय रतेसरा, कुमारी मनीषा खापर्डे,सुश्री रंभा कुटारे को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
Editor in Chief