नई दिल्ली/स्वराज टुडे: बांग्लादेश से फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वहां हालात भयावह हैं। अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय खतरे में है। कहीं घर में घुसकर सामूहिक बलात्कार किया जा रहा है, तो कहीं हिंदुओं को सामूहिक पिटाई का शिकार होना पड़ रहा है।
सामने आ रहे हैं डराने वाले वीडियो
सामने आए एक वीडियो में एक महिला की करुण चीखें सुनाई दे रही हैं। वीडियो में कहा गया है कि हालात बहुत खराब हैं। मुसलमान हिंदुओं के घरों में घुसकर बलात्कार की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो चटगाँव के कोवाली इलाके का है।
https://x.com/VHindus71/status/1862430256445235318?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1862430256445235318%7Ctwgr%5E452f3d0e822aab63da41ba112eba95e87e38e317%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
दूसरे वीडियो में एक हिंदू व्यक्ति को सामूहिक पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है। घटना का विवरण है कि यह वीडियो ठाकुरगाँव इलाके का है, जहां मुसलमानों के एक समूह ने हिंदुओं को बेरहमी से मारा। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। यूनूस के इस्लामिक समर्थक हिंदुओं को मार रहे हैं।
इसके अलावा एक और पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति ने नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए लिखा, “प्रिय राष्ट्रपति ट्रंप, मैं एक ब बांग्लादेशी हिंदू हूं। वर्तमान में बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध, और ईसाई अल्पसंख्यक सामूहिक हत्याओं का सामना कर रहे हैं। हिंदू समुदाय के लोग अपने घरों में छिपे हुए हैं । उनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है।
बांग्लादेश की वर्तमान सरकार के नेता मोहम्मद यूनूस हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमला कर रहे हैं। मंदिरों और गिरजाघरों पर हमले हो रहे हैं, घर जलाए जा रहे हैं, और हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है। कई हिंदू माब लिंचिंग का शिकार हुए हैं। यह मानवाधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है। निर्दोष हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण को केवल अधिकार मांगने पर गिरफ्तार किया गया है। हम बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए आपकी मदद की अपील करते हैं। हम बांग्लादेश में शांति स्थापित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग करते हैं। बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की मदद करें।”
बांग्लादेश में जब से तख्तापलट हुआ है तब से अल्पसंख्यक हिंदुओं पर शामत आ गई है। आए दिन सामूहिक हत्या और रेप की खबर सामने आ रही है । बांग्लादेश की पुलिस मुख्य दर्शक बनी हुई है । और सबसे हैरानी की बात यह है कि भारत सरकार सब कुछ जानते हुए भी अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाई है । अगर यही हाल रहा तो बांग्लादेश से हिंदुओं का नामोनिशान मिटने में देर नहीं लगेगी ।
बांग्लादेश में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर
यहां एडवाइजरी के साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी विदेश मंत्रालय ने जारी किए हैं। बांग्लादेश में मौजूद भारतीय नागरिकों को इन नंबरों पर +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591 संपर्क करने को कहा है। इसके साथ ही बांग्लादेश में रह रहे अपने सभी नागरिकों को पड़ोसी देश में हिंसा के बीच ‘अत्यधिक सावधानी‘ बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: सर्राफा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर ज्वेलरी शॉप लूटने का प्रयास
यह भी पढ़ें: बीवी के लिए सोने की चेन खरीदकर करोड़पति बन गया पति, मिल गए 8 करोड़ रुपये, आखिर कैसे बदली किस्मत?
यह भी पढ़ें: ट्रक भरकर निकाले गए नोट.भारत के इतिहास की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी, जानें खजाने में क्या-क्या मिला ?
Editor in Chief