Featuredकोरबा

कोरबा क्षेत्र के सभागार में कार्मिक निदेशक, एसईसीएल मुख्यालय एवं महाप्रबंधक आईआर के आतिथ्य में सयुंक्त सलाहकार समिति की आवश्यक बैठक सम्पन्न

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनाँक 14/5/2024 को
महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र के सभागार में कार्मिक निदेशक श्री बिरंची दास साहब, एसईसीएल, मुख्यालय एवं महाप्रबंधक आईआर, श्री मनीष श्रीवास्तव बिलासपुर के आतिथ्य में सयुंक्त सलाहकार समिति कोरबा क्षेत्र की आवश्यक बैठक रखी गई, जिसमे उत्पादन, वेलफेयर,आवास, स्वास्थ सुरक्षा,अवैध कब्जा, सहित कर्मचरियों से जुड़े बहुत सारी समस्याओं जिसमे संडे ड्यूटी से लेकर मेंन पावर ,डॉक्टरों की कमी,आई एम आई के लिए कोरबा क्षेत्र के लोगों को मनेंद्रगढ़ जाना पड़ता है, इसलिये ई, एन,टी, डॉक्टरों की मांग सहित कई मामलों को सयुंक्त सलाहकार समिति के सदस्यों ने रखा।

IMG 20240515 WA0005 IMG 20240515 WA0006

उपरोक्त अवसर पर महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र श्री दीपक पंड्या, उप महाप्रबंधक श्री एच, के प्रधान, महाप्रबंधक सिविल श्री भानु सिंह, क्षेत्रीय वित्त प्रबन्धक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोरबा क्षेत्र श्रीमती सिमा अरोरा, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक श्री शिंदे साहब,शुक्ला साहब सहित सयुंक्त सलाहकार समिति के सम्मानीय सदस्य श्री गोपाल नारायण सिंह,श्री मोहन सिंह प्रधान, श्री धर्मा राव,ए, के ,विश्वाश, श्री सन्दीप जी,श्री अशोक सूर्यवंशी, श्री राजगोपाल सिंह श्री धनन्जय प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पूरे मीटिंग का संचालन उप कार्मिक प्रबन्धक कोरबा क्षेत्र श्री विनोद सिंह जी ने किया।

IMG 20240515 WA0007 IMG 20240515 WA0004

अंत मे सभी सदस्यों की रखी गई बाते एवं मांगों पर माननीय कार्मिक निदेशक बिलासपुर ने सकारत्मक सोच के साथ सविधान सम्मत निराकरण हेतु पहल करने हेतु आश्वस्त किया।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button