छत्तीसगढ़
मनेंद्रगढ़/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला और छात्रा के बीच झूमाझटकी हो गई। जिसके कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वहीं तमाशबीनों की अच्छी खासी भीड़ लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला को शक है कि, उसके पति का अफेयर किसी स्कूली छात्रा से चल रहा है। जिसे लेकर वह महिला छात्रा को बीच सड़क में पीटती हुई नजर आई। महिला का आरोप है कि, स्कूली छात्रा उसके पति से दिन-रात कॉल पर बात करती थी। जब महिला ने ऐसा करने से मना किया, तो छात्रा नहीं मानी।
छात्रा के चेहरे आए पर नाखून के निशान
अब यह तो वही बात हो गई कि, भला है बुरा है जैसा भी है मेरा पति मेरा देवता है। मसला यह है कि, इसमें गलती सिर्फ स्कूली छात्रा की नहीं, बल्कि महिला के पति की भी है। परंतु वह सिर्फ छात्रा को पीटते हुए नजर आई। इंसाफ यह कहता है कि, दोनों को एक साथ सबक सीखाना चाहिए था। वहीं दोनों के महाभारत में छात्रा के चेहरे पर नाखून के कई निशान आए हैं। हैरानी की बात यह है कि, यह घमासान बीच बाजार में घटित हुआ। आस-पास मौजूद लोगों की भीड़ लग गई। जहां लोगों ने दोनों को छुड़ाने की काफी कोशिशें की।
शिकायत दर्ज नहीं करना चाहती थी महिला
इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। महिला को तत्काल थाना लाया गया और छात्रा वहां से लौट चुकी थी। जनकपुर थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी, लेकिन छात्रा वहां मौजूद नहीं थी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि, वह इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं करना चाहती थी।
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि, वह छात्रा से अपने पति से बात करने को लेकर नाराज थी। उसने छात्रा को कई बार समझाया था कि, वह उसके पति से बात न करे, लेकिन छात्रा नहीं मानी। महिला ने अपने पति के मोबाइल में छात्रा से बातचीत के कॉल रिकार्ड्स देखे हैं। जिसके कारण वह इस मामले को लेकर छात्रा से समझाईश देने पहुंची। लेकिन बात सुलझने की बजाए और बिगड़ गयी । देखते ही देखते जुबानी जंग हाथापाई में तब्दील हो गयी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: न्यायालय में गवाही के दौरान गवाह को आया पैनिक अटैक, न्यायाधीश ने पेश की मानवीय संवेदना की मिसाल

Editor in Chief






