श्रीनगर/स्वराज टुडे: जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद ही यहां अनुच्छेद 370 वापस लागू करने की कवायद शुरू कर दी गई है। दरअसल, 16 अक्टूबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने यहां CM पद की शपथ ली।
जिसके बाद 17 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक हुई, इस बैठक में डिप्टी CM सुरेंद्र चौधरी, मंत्री सकीना मसूद इटू, जावेद अहमद राणा, जाविद अहमद डार और सतीश शर्मा मौजूद रहे।
कैबिनेट ने यहां अनुच्छेद 370 वापस लागू करने और इसे पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव पास किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब सीएम अगले कुछ दिन में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और उन्हें ये प्रस्ताव सौंपेंगे। बता दें 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था। सरकार ने प्रदेश का पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित राज्य (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया था।
यह भी पढ़ें: अगले 5 दिनों में इन 6 राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी, चक्रवाती तूफान दिखा सकता है अपना विकराल रूप
यह भी पढ़ें: पेशी में लाए गए कुख्यात अपराधी को कोर्ट परिसर में मारी गोली, फायरिंग में एक अन्य कैदी भी घायल
यह भी पढ़ें:पेशी में लाए गए कुख्यात अपराधी को कोर्ट परिसर में मारी गोली, फायरिंग में एक अन्य कैदी भी घायल
Editor in Chief