ऑपरेशन मुस्कान के तहत् एक वर्ष पूर्व गुम नाबालिग बालिका को पुलिस ने किया बरामद, नाबालिग को भगाने और लगातार दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक भी गिरफ्तार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने दिनांक 03.05.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र करीब 16 वर्ष 10 माह की घर से बिना बताये कहीं चली गई है, कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर अपहरण कर ले गया है।  प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान अपहृता की एवं अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा पु से) के निर्देशानुसार जिले में *ऑपरेशन मुस्कान* के तहत् गुम हुये नाबालिग बालक एवं बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तयाब करने निर्देषित किया गया है, जिसके परिपालन में अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं की लगातार पतासाजी हेतु साक्ष्य साइबर सेल से तकनीकी जानकारी हासिल  किया जा रहा था ।

इसी बीच दिनांक 23.07.2025 को सूचना मिली कि गुमशुदा प्रकरण की अपहृत बालिका कवर्धा में संदेही अजय कुमार ठाकुर के साथ रह रही है। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके निर्देश के परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर टावर लोकेशन के आधार पर तत्काल कवर्धा टीम रवाना किया गया। उनके द्वारा अपहृत बालिका को आरोपी अजय कुमार ठाकुर के कब्जे से बरामद किया जिससे पूछताछ करने पर अपहृत बालिका द्वारा बताया गया कि आरोपी बहला फूसलाकर शादी करने का झांसा देकर अपने साथ लाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है।

यह भी पढ़ें :  SBI की मेन ब्रांच में महिला से 40 हजार की उठाईगिरी, दो अन्य महिलाओं ने ही वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुईं दोनों संदिग्ध महिलाएं

प्रार्थिया के कथन के अनुसार प्रकरण में समुचित धारा लगाकर आरोपी अजय कुमार ठाकुर को दिनांक 25.07.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

आरोपी अजय कुमार ठाकुर पिता जोगन ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी मठपारा कवर्धा जिला कवर्धा (छ.ग.) के विरुद्ध  अप0 क्र.-507/2024, धारा – 363, 366, 376(2)एन भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला, बैंक का लोन चुकाने के आदेश के अलावा 1 माह के कारावास की सजा

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 की मौत, कई घायल, प्रशासन के आलाधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें: धसकुंड जलप्रपात का मनोरम नजारा: जलप्रपात को निहारने पहुंचे एक सैलानी के साथ हादसा, 60 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरा..

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -