दो साल पहले उबलती दाल में गिरकर बड़ी बेटी की हुई थी मौत, अब छोले की कड़ाही में गिरकर दूसरी बच्ची भी चल बसी

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
सोनभद्र/स्वराज टुडे: यूपी के सोनभद्र में दिल दहला देने वाले इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। दो साल पहले भी इसी तरह के हादसे में बड़ी बेटी की भी माैत हो गई थी। अब छोटी बेटी की माैत के बाद दंपती सदमे में आ गए हैं।

bugdha bhana ka marana ka tha sal btha chhata ka bha tharathanaka mata 2b7aba09991e721ba28f22d698cbea59
बड़ी बहन साैम्या और छोटी बहन प्रिया की फाइल फोटो

मिली जानकारी के मुताबिक सोनभद्र के दुद्धी कस्बे में शुक्रवार को गर्म छोले में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम झुलस गई थी। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मूल रूप से झांसी के रहने वाले शैलेंद्र का परिवार पिछले चार साल से दुद्धी में किराए के मकान में रह रहा है। शैलेंद्र गोलगप्पे बेचता है। बताते हैं कि शुक्रवार को शैलेंद्र की पत्नी ने गोलगप्पे के लिए छोला उबालने के लिए रखा था।

वह किसी काम से बाहर गई। इसी दौरान बेटी प्रिया वहां खेलते हुए पहुंची और छोले में गिर गई। उसकी चीख सुनकर मां दौड़ी उसे तुरंत निकाल कर अस्पताल लेकर भागी। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि प्रिया की बड़ी बहन सौम्या का भी दो साल पहले खौलते दाल में गिरने से मौत हुई थी। दूसरी बेटी की मौत की खबर सुनते ही मां बेहोश गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मां की चीख-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के लोग माैके पर जुट गए।

प्रिया की मां पूजा ने बताया कि चूल्हे पर छोला रखकर मैं दुकान के अन्य काम में उलझ गई। छोला करीब आधे घंटे से उब रहा था। तभी कुछ तेज आहट हुई। दाैड़कर कमरे में गई तो देखा मेरी बेटी भगोने में उल्टे मुंह गिरी हुई है। उसे तुरंत निकाला और कपड़े में लपेटकर सीएचसी ले गई, जहां डाॅक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से उसे जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डाॅक्टरों ने बताया कि प्रिया 80 प्रतिशत से ज्यादा जल चुकी है। उसने दम तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें :  इजराइली हमले के बाद पकड़े गये जासूसों को ईरान में मिल रही सीधे फांसी...जबकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में पकड़े गए जासूसों का अब तक दाखिल ही नहीं हुआ आरोप पत्र

दो साल पहले घटी घटना का जिक्र करते हुए पिता शैलेंद्र ने बताया कि दो साल पहले उबलते दाल में गिरकर बड़ी बेटी साैम्या की भी माैत हो गई थी। इसके छह महीने बाद बेटी प्रिया ने जन्म दिया। हम उसमें अपनी बड़ी बेटी को देखते थे। यह हादसा मेरे लिए काल बन गया। मैं बहुत अभागा हूं..।

यह भी पढ़ें: अस्पताल में घुस बॉयफ्रेंड ने नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर कर दी हत्या, वारदात को देखती रही लोगों की भीड़

यह भी पढ़ें: रायपुर में चोर गैंग का आतंक : शातिर चोरों ने कारोबारी के मकान में बोला धावा, लाखों के सोने-हीरे के जेवरात लेकर हुए फरार

यह भी पढ़ें: तेलंगाना केमिकल फैक्टरी में भीषण हादसा, अब तक 34 की मौत, 2 दर्जन से अधिक घायल, केंद्र सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -