Featuredछत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुई टिंकल चौहान

छत्तीसगढ़
सारंगढ़/स्वराज टुडे: अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा 2024 में आयोजित एवं रक्षा मंत्रालय व विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में टिंकल चौहान ने हिस्सा लेकर प्रशस्ति पत्र हासिल की। टिंकल चौहान अशोका पब्लिक स्कूल में कक्षा चौथी की छात्रा है।

IMG 20250318 085726

टिंकल चौहान पिता नरेश चौहान ग्राम बोरीदा से है जिसने k.G.1 से अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ में अपना पढ़ाई शुरू की है,और आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित होकर बेटी ने अपने माता पिता के नाम गौरान्वित (रौशन) कर अपने क्षेत्र और गांव का मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें :  चाहे खूनी बवासीर हो या बादी का, चाहे बवासीर में मस्से अंदर हो या फिर बाहर, सिर्फ़ 1 सप्ताह में इसको जड़ से मिटाने का चमत्कारी उपाय...

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button