छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में दवाइयों की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की सख्त निगरानी और दिशा-निर्देशों के अनुरूप, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) ने 6500 दोषपूर्ण टैबलेट्स की आपूर्ति को समय रहते रोक दिया। कोरबा स्थित सीजीएमएससी के वेयरहाउस में 29 जुलाई को कैल्शियम (एलिमेंटल) विटामिन ड3 टैबलेट्स की खेप पहुँची थी, जिसकी आपूर्ति मेसर्स हेल्थी लाइफ फॉर्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी। प्रारंभिक निरीक्षण में वेयरहाउस की असिस्टेंट मैनेजर गायत्री साहू ने पाया कि टैबलेट्स टूट रही थीं, जो कि गुणवत्ता मानकों का गंभीर उल्लंघन था। उन्होंने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी ।
बता दें कि यह दवा गर्भवती महिलाओं, बच्चों, किशोरों और बुजुर्गों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है, ऐसे में इसकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता । वेयरहाउस में कार्य के प्रति सतर्कता बरतते हुए मरीजों के स्वास्थ्य को गुणवत्ताहीन दवाइयां से बचाया । इसके लिए वेयरहाउस के समस्त कर्मचारी प्रशंसा के पात्र हैं ।
यह भी पढ़ें: पत्नी के अवैध संबंध ने ली एक और पति की बलि, प्रेमी ने साथियों संग मारकर दफना दिया