उत्तरप्रदेश
संभल/स्वराज टुडे: समाज में महिलाओं के नैतिक पतन को लेकर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और स्वामी प्रेमानंद ने यूं ही बयान नहीं दिया था । दरअसल समाज मे हालात ही ऐसे उत्पन्न हो गए हैं कि धर्माचार्यों को ऐसा बयान देने के लिए बाध्य होना पड़ा ताकि महिलाएं गलत रास्ते पर ना जाएँ और पारिवारिक संबंधों की जिम्मेदारियों को समझे । लेकिन तथाकथित महिलाओं ने उनके खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है ।
महिलाओं के नैतिक पतन का कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां दो बच्चों की मां को अपने से 20 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया और फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।
20 साल छोटे युवक के प्यार में डूबी महिला ने ऐसा कांड कर डाला कि पूरे इलाके में ये चर्चा का विषय बन गया है। आइए, आपको बताते हैं इस दिलचस्प कहानी का पूरा माजरा।
अजब प्रेम की गजब कहानी
संभल की रहने वाली एक महिला, जो दो बेटियों की मां है, को अपने से 20 साल छोटे युवक से प्यार हो गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कई बार उनके बीच संबंध भी बने। प्यार का जुनून ऐसा चढ़ा कि महिला ने अपनी दोनों बेटियों को साथ लिया और मुरादाबाद के छजलैट गांव में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। वहां जाकर उसने बिना देर किए अपने प्रेमी से शादी रचा ली। लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तो तब आया, जब महिला का पति उसे ढूंढता हुआ वहां पहुंच गया। अपनी पत्नी की मांग में किसी और के नाम का सिंदूर देखकर वो और उसकी मां सन्न रह गए।
पति और सास की समझाइश रही बेअसर
टूटती गृहस्थी को बचाने के लिए पति और सास ने महिला को समझाने की बहुत कोशिश की। उसे घर वापस चलने की गुहार लगाई, लेकिन महिला टस से मस नहीं हुई। उसने साफ कह दिया कि वो अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। बता दें, महिला की दो बेटियां हैं- एक 16 साल की और दूसरी 13 साल की। इन दोनों को लेकर वो छजलैट पहुंची और प्रेमी संग शादी कर ली। प्रेमी ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए न सिर्फ महिला को, बल्कि उसकी दोनों बेटियों को भी अपनाने की बात कही। यह सुनकर न सिर्फ पति और सास, बल्कि पुलिस भी हैरान रह गई।
थाने में रातभर हंगामा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले ने थाने में भी खूब हंगामा मचाया। शाम से रात तक थाने में बहस चलती रही। महिला के परिवार वाले भी संभल से छजलैट पहुंच गए, लेकिन महिला ने साफ मना कर दिया कि वो वापस नहीं जाएगी। आखिरकार, वो अपनी दोनों बेटियों के साथ प्रेमी के साथ चली गई। दूसरी ओर, थक-हारकर पति और सास को भी वापस अपने घर लौटना पड़ा।
संविधान में महिलाओं को मिले अधिकार ने कानून के हाथ भी बांध रखे थे । यही वजह है कि पुलिस भी पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने वाली महिला को नैतिकता का पाठ पढ़ाकर भी रोक नहीं सकी। आपको बता दें कि सिर्फ धर्माचार्य ही नहीं बल्कि ह्यूमन साइकोलॉजी भी कहती है कि अनेक पुरुषों के साथ संबंध रखने वाली महिला कभी भी एक पुरुष के लिए वफादार नहीं रह सकती । यही बात पुरुषों के लिए भी लागू होती है ।

Editor in Chief