
उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: साँप के 10 बार डसने से युवक की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बहसुमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में अमित कश्यप की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है। रविवार की सुबह बिस्तर पर मृत हालत में मिला था युवक। उसके शरीर के नीचे जहरीला सांप दबा था। शरीर पर सांप के डसने के निशान थे।
मिली जानकारी के मुताबिक रविता ने बॉयफ्रेंड अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित की हत्या की थी। अवैध संबंधों की जानकारी होने पर अमित ने रविता को पीटा था। हत्या के बाद सांप से डसवाकर मौत का नाटक रचा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा हुआ है।
पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप गिरफ्तार
रविता ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके अवैध संबंध पति के दोस्त अमरदीप के साथ बन गए थे। जिसकी जानकारी अमित को हो गई थी, उसके बाद से ही पति अमित दोनों को मारना चाहता था। उसने बताया कि हत्या की आशंका और पिटाई की वजह से उसने अमित को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रची।
रविता ने बताया कि अवैध संबंधों की जानकारी होने के बाद अमित ने उसे कई बार निर्वस्त्र करके पीटा था। रविता के मुताबिक अमरदीप एक संपेरे से 1000 रुपए में सांप खरीदकर लाया था। इसके बाद दोनों ने अमित की गाला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद इसे नागिन का बदला दिखाने के लिए अमित के शव के नीच सांप को दबा दिया। दबने की वजह से सांप ने अमित को 10 बार डसा। फिर सुबह उसने ही शोर मचाकर लोगों को बुलाया और सांप काटने से मौत का ड्रामा रचा। पूछताछ के दौरान रविता ने बताया कि उसे अपने कृत्य से कोई पछतावा महसूस नहीं हुआ।
सौरभ हत्याकांड के बाद बनाई प्लानिंग
रविता ने पूछताछ में बताया कि सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से उसने अमित की हत्या की साजिश रची। इसके लिए वह मीडिया रिपोर्ट्स देख रही थी और गूगल व यूट्यूब से भी मदद ले रही थी। जिसके बाद उसने नागिन का बदला वाली कहानी रची।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की हुई पुष्टि
रविता और अमरदीप ने अमिता हत्याकांड की फूलप्रूफ कहानी रची थी। दोनों पकड़े भी नहीं जाते अगर मामला पोस्टमॉर्टम तक नहीं पहुंचता। लेकिन सांप के डसने से मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा, क्योंकि अमित के परिजन हत्या की आशंका जाता रहे थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि जब सांप ने डसा तो उसका जहर शरीर में नहीं फैला, क्योंकि अमित की मौत तो पहले ही हो चुकी थी और ब्लड सर्कुलेशन बंद हो चुका था। बस दोनों से यहीं चूक हो गई। इतना ही नहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान और दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई।
कड़ाई से पूछने पर टूट गई रविता
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आते ही पुलिस हरकत में आई और रविता को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ के बाद पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने अमरदीप को भी गिरफ्तार कर लिया। मेरठ शहर में यह तीन महीने के भीतर तीसरी घटना थी, जिसमें पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या की थी।
यह भी पढ़ें: मेरठ में युवक की जान लेने तक डंसता रहा सांप, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता पर अपनी ही पार्टी की महिला नेत्री के साथ रेप का आरोप, मामला दर्ज होते ही फरार हुआ नेता

Editor in Chief