छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे::राजमहल में हमले के मुख्य आरोपियों को कोर्ट से नहीं मिल रही है राहत।जमानत के लिए मार रहे है हाथ पैर फिर भी सब की ज़मानत ख़ारिज हो गई है । अतिरिक्त जिला एवम् सत्र न्यायाधीश जांजगीर द्वारा सभी की जमानत को ख़ारिज करदी गयी है ।
जानें क्या है पूरा मामला
मुख्य आरोपी सक्ती निवासी अमंक जोशी,राजकुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा एवं उनके साथ आए हुए अन्य लड़को ने पीला महल में डकैती की नियत से तोड़ फोड़ की और पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया और पीड़िता को महल से बाहर निकाल कर अंदर से ताला बंद कर दिया था । एक महल के आदमी को जान से मारने की नियत से हुए हमले में उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया और अन्य को गंभीर चोट आई है और महल के अंदर हथियारबंद अपराधियों द्वारा डकैती एवम् तोड़ फोड़ की कारवाही अपराधियों के द्वारा बेधड़क चलती रही।
अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार
घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अमंक जोशी,राजकुमार अग्रवाल, राजेश शर्मा सब सक्ती निवासी, सरवन सिदार ग्राम सुवाडेरा निवासी सक्ती, जागेश्वर सिदार ग्राम देवरमल निवासी सक्ती पुलिस के डर से फरार है यहाँ वहाँ भागे फिर रहे है। अभी 8 आरोपी जेल में है जिसमे टेकचंद जयसवाल सक्ती निवासी , सुंदर जयसवाल ग्राम तुर्री निवासी और अन्य 6 की ज़मानत निरस्त हो गई है सभी अभी जेल में है ।
SP अंकिता शर्मा और सक्ती SDOP मनीष कुंवर के प्रयास से सभी आरोपी को ढूंढा जा रहा और जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जायेंगे ।
25 जून 2025 को हुई इस वारदात ने पूरे जिले में फैला दी थी सनसनी
ज्ञात हो 25/6/25 को जब पीड़िता पीला महल में अकेली थी उनके पति जेल में थे और अन्य लोग पीड़िता के पति के बेल के लिए बिलासपुर गए थे । तभी सोची समझी साजिश के तहत यह अंजाम दिनदहाड़े जिला मुख्यालय सक्ती पीला महल में डकैती कारित तोड़फोड़ कर जान से मारने के नियत से लाठी डंडा हथियार हथौड़े ,तलवार एवं टांगी से जानलेवा हमला किया था । इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी थी ।
यह भी पढ़ें: मंदिर में चोरी करने के बाद चोर को आ गई नींद, सामान के साथ वहीं सो गया; जब सुबह आंखें खुली तो…
यह भी पढ़ें: 9 साल की बच्ची और एक घंटे में 2 बार हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गयी मौत

Editor in Chief