एक विवाहित युवक की गांव की दो बहुओं से शुरू हो गया प्रेम प्रसंग, फिर एक दिन दोनों को साथ लेकर हो गया फरार, गांव में मचा हंगामा, पढिए पूरी खबर

- Advertisement -

उत्तर 24 परगना/स्वराज टुडे: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मलीदा गांव में एक युवक एक ही घर की दो शादीशुदा महिलाओं को लेकर फरार हो गया. गांव में इस घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है.

महिलाओं के पति ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

यासीन शेख और अनिसुर शेख दो भाई हैं, जो मलीदा गांव के निवासी हैं. दोनों युवकों का आरोप है कि गांव के आरिफ का उनकी पत्नियों से अफेयर था. सोमवार शाम अनिसुर गैराज का काम खत्म करके घर लौटा तो उसने अपने माता-पिता, मां और तीन बेटियों को बेहोशी की हालत में पाया. उसकी पत्नी घर पर नहीं थीं. बाद में, माता-पिता और तीनों बेटियों को बागदा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चाय पीते ही बेहोश हो गए घरवाले

मंगलवार सुबह होश आने पर माता-पिता ने कहा कि आरिफ सोमवार शाम को दोनों पत्नियों के पास गया और उन्हें कुछ दिया. उसके बाद दोनों ने चाय बनाई. चाय पीने के बाद वे बेहोश हो गए.

इस बीच, शाम से ही घर की बड़ी बहू कुलचन मल्लिक और छोटी बहू नजमा मंडल आरिफ के साथ भाग गईं. मंगलवार को अनिसुर ने बागदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में अनिसुर ने बताया कि आरिफ पहले भी दोनों को लेकर भाग चुका है. छोटे बच्चों को देखते हुए उन्हें वापस घर लाया गया था.

यह भी पढ़ें :  रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की जताई जा रही आशंका

आरोपी युवक को सख्त सजा देने की मांग

अनिसुर ने पुलिस से आरिफ को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है. घरवालों ने बताया कि आरिफ भी शादीशुदा है. उसकी पत्नी सोनिया ने कहा, “मैं आरिफ और उसके साथ फरार दोनों महिलाओं के लिए कड़ी सज़ा चाहती हूं. मेरी भी ज़िंदगी है, मेरे बच्चों की भी ज़िंदगी है. मुझे पता था कि उसका उनके साथ संबंध है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है…लेकिन निकाह के बाद हिन्दू युवती का आ गया दिमाग ठिकाने

यह भी पढ़ें: BEML में 400 से अधिक ऑपरेटर पदों के लिए भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर

यह भी पढ़ें: ‘बेचारे भटक गए थे, राह दिखाई और घर भेज दिया’, बांग्लादेशी घुसपैठियों पर CM हिमंता ने ले लिए मजे

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -