उरांव समाज द्वारा करम पूजा महोत्सव सांस्कृतिक भवन (कुडुख) झगरहा में सम्पन्न, रात भर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते रहे लोग

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कुडुख (उरांव) समाज द्वारा अपने जन्मदाता आराध्य एवं आदि गुरु भगवान महादेव पार्वती की उपासना का पर्व (करम) करम पेड़ के तीन डाल को रुढ़ीजन्य परंपरा के आधार पर विधि पूर्वक स्थापना कर भगवान को प्रसन्न करने रात भर नृत्य गान कर करम देव की सेवा किया जाता है।

IMG 20251008 WA0021 IMG 20251008 WA0017

आदिवासी उरांव समाज द्वारा करम डाल को प्रकृति की पूजा के रूप में पूजन अर्चन कर सत्य के मार्ग पर चलने प्रकृति की सेवा एवं प्रकृति के साथ चलने की प्रेरणा लेते हैं यह पर्व भादो एकादशी के दिन अथवा दशहरा से लेकर दीपावली के मध्य मनाया जाता है आदिवासी उरांव समाज हमेशा से ही प्रकृति में ही ईश्वर निहित है मानते हैं ईश्वर की पूजा प्रकृति पूजा के रूप में करते हैं अच्छाई के साथ चलने एवं बुराई से दूर रहने हेतु प्राचीन समय में हुई घटनाक्रम का उल्लेख हजारों करोड़ों साल परंपरागत कथा कहानियों में हुई घटनाक्रम का उल्लेख करते हैं इस दिन कुंवारी कन्याएं अपनी मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति के लिए करम देव अथवा भगवान महादेव पार्वती को प्रसन्न करने हेतु उपवास रखती हैं करम अथवा अच्छे कर्म के साथ ईश्वर की उपासना ही करम पर्व है ।

IMG 20251008 WA0018 IMG 20251008 WA0020

उपरोक्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक भव्य कार्यक्रम के अवसर पर अतिथि स्वरूप पहुंचे आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज एवं संगठन प्रमुख रमेश सिरका सहित जशपुर ‘,झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिला के उपनगर क्षेत्र से से भारी संख्या में उरांव समाज के प्रतिनिधि एवं मातृशक्ति पितृ शक्ति युवा शक्ति मौजूद रहे।

IMG 20251008 WA0019 IMG 20251008 WA0015

कार्यक्रम के पहले सम्माननीय अतिथियों का मंच पर स्वागत के बाद सेवा पूजन की किया गया उपरोक्त अवसर पर आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान ने अतिथि के आसंदी से अपने में उदबोधन उपस्थित जनमानस को कहा कि आदिवासी संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन एवं पुरातन संस्कृति है साथ ही उन्होंने कहा आदिवासी संस्कृति नहीं विश्व को एक नहीं व्यवस्था दी धीरे-धीरे क्रमबद्ध परिवर्तन एवं वैश्विक विचारों की परिवर्तन में अपने लेखनी के माध्यम से लेखकों ने आदिवासियों की हजारों करोड़ों साल की विकसित परंपरा को एवं उनके सांस्कृतिक पहचान को साथ ही देश के आजादी के पहले एवं देश के आजादी सहित भारतीय संविधान में और उसके साथ-साथ भारत के प्रगति के मेरुदंड कहे जाने वाले इस समाज को वह स्थान नहीं दिया गया ।

यह भी पढ़ें :  कानपुर धमाके का सच सामने आया, इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसीपी भी हटाए गए

IMG 20251008 WA0016
आदिवासियों के ही जमीनों पर आज पूरा देश का इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हजारों के तादाद में उद्योगों का निर्माण कर देश के करोड़ों लोगों की आर्थिक उपार्जन एवं जीविका का साधन भी दिया है लेकिन जैसा आदिवासियों को उनका हक मिलना था आज भी आदिवासी अपने हक और हक्कू की मांग को लेकर सड़क पर है या बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने कहा आदिवासियों की पहचान उनके रीति नीति परंपरा मूल सांस्कृतिक और प्रकृति पूजा के रूप में पूरे विश्व में एक अलग पहचान है आदिवासी नहीं आस्तिक है ना ही नास्तिक है यह समाज वास्तविक एवं विज्ञान सम्मत तर्कों पर विश्वास रखता है ।

IMG 20251008 WA0022

इस समाज को सावधान रहना पड़ेगा अलग-अलग तरह के मायावी स्वरूपों में आदिवासियों की धार्मिक पहचान को समाप्त करने की बड़ी साजिश चल रही है इसलिए पूरे आदिवासी समाज को सतर्क रहकर अपने परंपरा का निर्वहन इसी तरह से करना पड़ेगा हमारी विशिष्ट शैली हमारी पहचान है इसीलिए कहा जाता है आदिवासी संस्कृति ही विश्व संस्कृति की जननी है उन्होंने व्रती बहन बेटियों सहित उपस्थित संपूर्ण समाज को उपरोक्त बेहतरीन कार्यक्रम के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसी तारतम्य में शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज ने भी अपनी उदबोधन में सर्व आदिवासी समाज को वैचारिक रूप से मजबूत होकर धार्मिक और सांस्कृतिक आधार पर एक रहने की बात कही और उन्होंने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर उड़ीसा से आए हुए प्रतिनिधि झारखंड से आए हुए प्रतिनिधि मध्य प्रदेश से आए हुए प्रतिनिधियों ने भी अपनी बात रखी।
इस पूरे कार्यक्रम की संचालन श्री नंदू भगत जी के द्वारा किया गया उपरोक्त कार्यक्रम के सफलता हेतु पूर्व समाज के मुखिया एवं पदाधिकारी श्री सुभाष चंद्र भगत श्री वासुदेव भगत सहित महिला सदस्यों एवं पदाधिकारी का भारी सहयोग रहा तब पक्ष आए हुए अतिथियों के द्वारा मांदर के थाप पर एक साथ नियुक्त करते हुए भगवान शिव एवम पार्वती स्तुति गान करते हुए पूरी रात नृत्य किया गया उपस्थित पूरा उरांव समाज यह क्षण उनके लिए हर्ष एवं उल्लास सहित अपने धार्मिक परंपराओं का अदभुत मिलन एवं अद्भुत एहसास था।
अंत में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद सुभाष चंद्र भगत जी के द्वारा किया गया।
उपरोक्त अवसर पर कुछ समय के लिए नगर पालिका निगम के महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी उपस्थित होकर करम देव की पूजा अर्चना कर वहां उपस्थित लोगों को अपनी बधाई संप्रेषित की।

यह भी पढ़ें :  प्रदेश में 15 नवंबर से होंगी धान खरीदी शुरू, किसानों को एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन करवाना अनिवार्य

यह भी पढ़ें:डिप्टी कलेक्टर नहीं बन पाई संगीता सोनी, अब गरीब और जरूरतमंद बच्चों को अफसर बनाने पढ़ा रहीं, वेतन का 60% खर्च कर छात्रों को मुफ्त कोचिंग दे रहीं संगीता

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: बात-बात पर पैरासिटामॉल खाने वाले लोग हो जाएं अलर्ट! बढ़ सकता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा

यह भी पढ़ें: बाइक पर जा रहे सरकारी शिक्षक देवेंद्र यादव को मार दी गोली’ पीछे बैठी थीं टीचर कंचन सिंह के साथ बदमाशों ने ये किया….

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -