सद्गुरु अण्णा महराज का अवतरण दिवस: गुरु ही आपने जीवन की सकारात्मक उन्नत और सांस्कृतिक मनोबल का निर्माण करता है – डॉ. भरत शर्मा

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे:  परम पूज्य सद्गुरु श्री अण्णा महाराज जी के *अवतार दिवस* समाहरोहपूर्वक बनाया गया।  सामाजिक और आध्यात्मिक गुरु श्री अण्णा महाराज के प्रकल्प सामजिक और सांस्कृतिक संरक्षण और संवर्धन के साथ जनकल्याण और मानवता के उत्थान का संदेश देते है । अण्णा महाराज ने कहा कि परिवार में रहकर उसके अनुशासन में जीवन को ढालना की सामाजिक स्वतंत्रता की और ले जा सकता है । आपके द्वारा विघटित होते दाम्पत्य और सामाजिक परिवेश में ५० वर्षों से अधिक समय से साथ रहते दंपतियों का सम्मान प्रेरणा देने का प्रयास है । आपके द्वारा ५६ भोग मंदिर में लगाने के बजाय ५६ जरूरतमंद परिवार को अन्नप्रसाद देने का निर्णय निश्चित ही सकारात्मक आराधना का प्रतीक बन गया है ।
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने ही स्वार्थ के लिए ऐसे सद्गुरु की लंबी उम्र की कामना करते है जो हमे सही राह दिखाता है । आपने बताया की माँ अहिल्या देवी के जन्मोत्सव के पूर्व पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने की पहल अण्णा महाराज ने ही की है जो अहिल्या माता की जीवनशैली से थी।
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार सदस्य डॉ. भरत शर्मा ने उक्त अवसर उनके निरोगी दीर्घायु हीने में मंगलकामना के साथ कहा की राष्ट्र, संस्कृति, समाज, अध्यात्म और प्रकृति के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए अनूठे पहल किए सद्गुरु अण्णा महाराज द्वारा किए जाते रहे है जो भारत के विश्वगुरु हीने के कारक का प्रेरक है । आपने कहा कि आप जैसे गुरु का सत्संग और आशीष प्रारब्ध से मिलता है । केंद्र सरकार द्वारा विधवा नारी को कल्याणी नाम की संज्ञा देने के प्रकल्प को केंद्र सरकार से स्वीकृत कराने का प्रयास करने का प्रयास करेंगे ।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 4 अक्टूबर 2025 : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

IMG 20251008 WA0618

इस अवसर पर सांसद शंकर, लालवानी, विधायक मधु वर्मा, पूर्व सांसद कृष्ण मुरारी, समाजसेवी अशोक गोयल, समाजसेवी, हरि अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सोनगिरा, पीयूष पारे, उद्योगपति राकेश खंडेलवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता तनुज दीक्षित, संगीतज्ञ शोभा चौधरी, वीरेंद्र पौराणिक सहित कई शिष्य और गणमान्य नागरिक ने अण्णा महाराज को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की। अन्ना महाराज का यह 70 वा जन्मदिन सिर्फ एक समारोह के रूप में समाज सेवा और जनकल्याण की भावना को साकार करने का प्रेरकप्रसंग बन गया।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -