Featuredखेल

युवा पत्रकार संघ का विभागीय क्रिकेट कप पर शिक्षा विभाग ने जमाया कब्जा, युवा पत्रकार संघ की टीम रही उपविजेता, एसडीएम प्रवीण भगत ने विजेता उप विजेता को किया पुरस्कृत

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: घरघोड़ा के स्टेडियम मैदान में युवा पत्रकार संघ के तत्वधान में विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्व विभाग घरघोड़ा, शिक्षा विभाग बीईओ 11 स्वास्थ्य विभाग जनपद पंचायत नगर पंचायत, घरघोड़ा थाना , एनटीपीसी तिलाईपाली वन विभाग घरघोड़ा के साथ युवा पत्रकारों की टीम ने आयोजन मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

आयोजन मे सभी विभागो ने अपना सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन किया , पुरे आयोजन मे सभी मैच रोमांचक रहे 10 रनो के अंतराल मे जीत हार के निर्णय हुए है जिसके कारण विभागों के मैचो मे शुरू से अंतिम तक रोमांच बना रहा।

पहले सेमीफाइनल में शिक्षा विभाग की टीम ने पुलिस विभाग की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है दूसरे सेमीफाइनल मैच में युवा पत्रकार संघ की टीम ने रोमांचक मैच मे राजस्व विभाग की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मैच युवा पत्रकार संघ की टीम और शिक्षा विभाग की टीम के मध्य खेला गया। युवा पत्रकार संघ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 119 रन बनाये जवाब मे मनीष बोहीदार की कप्तानी मे शिक्षा विभाग की बीईओ 11 की टीम ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल किया।

समापन समरोह के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा प्रवीण भगत की उपस्थित मे संपन्न किया गया एसडीएम ने विजेता टीम बीईओ इलेवन और युवा पत्रकार संघ की टीम को ट्राफी देकर बधाई दी

घरघोड़ा एसडीएम प्रवीण भगत ने कहा की पत्रकारों के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन के लिए बधाई देता हुँ और इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहे। आयोजन से प्रशासन और जनता के बीच की कड़ी पत्रकारों से बेहतर तालमेल बनाते है जिससे प्रशासन की बात जानता तक और जनता की बात प्रशासन आसानी से पहुँचती है।

यह भी पढ़ें :  मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिले, स्कूटी वितरण की आज मुख्यमंत्री करेंगे शुरुआत

कार्यक्रम मे एसडीएम घरघोड़ा प्रवीण भगत तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता नगर पंचायत सीएमओ नीलेश केरकेट्टा रेंजर सी आर राठिया एनटीपीसी विनय नायक थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय मनमोहन सिंह राजपूत संदीप सिंह प्रेम अग्रवाल पिंगल बघेल सूरज शर्मा अम्बिका सोनवानी बड़ी संख्या मे पत्रकार बंधु गणमान्य नागरिक खेल प्रेमयों ने खेल का आनंद उठाया ।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button