श्री अय्यप्पा शनेश्वर मंदिर में विशेष अष्ठनाग पूजा सम्पन्न, कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन और भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी अनुष्ठान में हुए शामिल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: SECL कोरबा स्थित श्री अय्यप्पा शनेश्वर मंदिर में स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा रविवार की शाम विशेष अष्ठनाग पूजा का आयोजन किया गया, जिसे कालसर्प दोष के लिए किया जाता है । यह पूजा केवल मलयाली समाज के लिए नहीं बल्कि उन सबके लिए भी अहम होता है जो किसी न किसी रूप में कालसर्प दोष से पीड़ित होते हैं।

IMG 20260118 23325991 IMG 20260118 23324626

इस पूजा को केरल से पधारे मुख्य तांत्रिक ब्रह्मश्री उन्नीकृष्णन नमबूदिरी द्वारा संपन्न कराया गया। हिंदू आचार के अनुसार सर्वप्रथम 8 नाग देवताओं को प्राधान्य माना जाता है। इन्हें अष्ठनाग देवता कहा जाता है ।

IMG 20260118 23320571 IMG 20260118 23315389

अद्भुत सिद्धि वाले इन नाग देवताओं की आराधना विधि यजुर्वेद एवं अथर्ववेद में विस्तार से बताया गया है। सर्वेश्वर्य मनोकामना के लिए नाग आराधना का विशेष महत्व है । पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नाग पूजा अनुष्ठान प्राणी मात्र के भौतिक, आध्यात्मिक और मानसिक विकास के लिए सहायक साबित होता है । इस अनुष्ठान में प्रत्यक्षतः सहभागी होने से काल सर्प दोष या राहु दोष के कारण हो रही दुविधाओं का निवारण होता है । इसके अलावा संतान सौभाग्य एवं संतानों को होने वाले क्लेशों को दूर करता है । इस अनुष्ठान में केरल से आमंत्रित पुल्लोवन श्री सुधीर एम ए एवं श्रीमती प्रमिला एम आर ने नाग गीत की प्रस्तुति दी ।

IMG 20260118 23301369 IMG 20260118 23295825

स्वामी अय्यप्पा सेवा समिति के अध्यक्ष चंदशेखर राजेश ने बताया कि इस अनुष्ठान में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी शामिल हुए । वहीं अन्य समाज के लोगों ने भी इस अनुष्ठान में हिस्सा लेकर अष्ठ नाग देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -