बांद्रा-मुंबई/स्वराज टुडे: दिनांक 28 जुलाई को पद्मश्री डॉ सोमा घोष द्वारा गाया हुआ और अंकिता खत्री नादान का लिखा हुआ शिव भजन भाजपा, महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष कृपा शंकर सिंह जी के हाथों रिलीज हुआ। इस गीत का संगीत आबिर मुखर्जी ने दिया है और विशेष सहयोग रहा है बिरज कुमार महनता का।
पवित्र श्रावण मास के सोमवार को शिव चरणों में समर्पित करते हुए सोमा घोष ने कहा कि यह गाना नई पीढ़ी की संगीत रुचि को ध्यान में रखते हुए फास्ट टेम्पो और अपबीट धुन में गाया गया है। एक लय में शब्दों के अनुसार आवाज़ के उतार चढ़ाव के कारण इसमें नयापन आया है।
अंकिता नादान ने बताया कि इस गीत का आरंभ “शिव ही सत्य है” के सूक्त वाक्य से होते हुए शिव और सत्य की खोज में भटकते और समस्त ब्रह्मांड में ढूंढते हुए अंत में “शिव ही शिव है सबके अंदर” की एक यात्रा है।
साथ ही हर स्थिति, परिस्थिति में शिव को देख पाने की दृष्टि देते हुए गीत कहता है कि “शिव है मस्त शिव कलंदर” “शिव ही साहिल, शिव बवंडर”।
आबिर मुखर्जी ने कहा कि विगत दो वर्षों के प्रयास के बाद ये गाना रिलीज हो रहा है जो उनके लिए एक सपना था।
इस अवसर पर कृपा शंकर सिंह जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी प्राचीन परंपरा और संस्कृति को आधुनिक प्रस्तुतीकरण के साथ विश्व को दिखाना होगा। सोमा घोष जी और अंकिता नादान दोनों बनारस से हैं और बनारस भोलेनाथ की नगरी है। इनका ये समवेत प्रयास सफल हो ऐसी मै बाबा विश्वनाथ से कामना करता हूं।