फतेहपुर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गैंगेस्टर और सपा नेता हाजी रजा की करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया गया. हाजी रजा के ऊपर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रशासन द्वारा 14(1) के तहत करोड़ों की संपत्ति कुर्क की गई. कुर्क की गई संपत्ति 25-30 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सपा नेता ने अपने नौकरों, ड्राइवर और अपने भाई के नाम बेनामी संपत्ति बनाई थी. डीएम रवींद्र सिंह के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई हुई है. नसीरपुर, पीरनपुर, शेखपुर और बिसौली में कई बीघे जमीन पर प्लाटिंग का काम चल रहा था. जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई कार्रवाई.
अयोध्या जिले में गैंगस्टर के आरोपी और सपा नेता राजा मानसिंह की करोड़ों की जमीन की गई कुर्क. सरकार के पक्ष में जिला प्रशासन ने की कुर्की की कार्रवाई. पूरा कलंदर थाना अंतर्गत सरियावा गांव में स्थित है बेस कीमती जमीन. थाना राम जन्म भूमि की पुलिस ने सोहावल एसडीएम की मौजूदगी में की जपती की कार्रवाई. गैंगस्टर के आरोपी सपा नेता राजा मान सिंह पर जमीन का फ्रॉड कर लोगों के पैसे के गबन करने का है आरोप. प्रशासन की मौजूदगी में थाना राम जन्मभूमि के प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला ने क्षेत्राधिकार अयोध्या आशुतोष तिवारी की मौजूदगी में हुई कार्रवाई.
यह भी पढ़ें: जमीन के भीतर से 60 घरों को मिल रही थी फ्री में बिजली, रहस्य से उठा पर्दा तो अधिकारियों के उड़ गए होश
यह भी पढ़ें: तमनार कांड का मुख्य आरोपी चित्रसेन साव गिरफ्तार, महिला पुलिसकर्मियों ने चप्पलों की माला पहनाकर निकाला जुलूस

Editor in Chief






