अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ देख फुट-फुटकर रोने लगे लोग, जानिए आखिर क्या है इसमें ऐसा…

- Advertisement -

मुम्बई/स्वराज टुडे: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर अपने साथ सैलाब लेकर आई है. ये फिल्म नंबर्स में तो आसमान छू रही है लेकिन थिएटर में इस फिल्म को देख लोगों का इतना बुरा हाल हो रहा है कि उसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. थिएटर के इस वीडियो में कोई फिल्म देखकर फफक-फफक कर रो रहा है तो कोई बेहोश हुए जा रहा है.

क्या है माजरा?

दरअसल, ‘सैयारा’ फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है. जिसमें लड़की को अल्माइजर की बीमारी होती है. ऐसे में हीरो-हीरोइन की लव स्टोरी और अल्माइजर की वजह से लड़की का भूलना इसकी लव स्टोरी में इमोशनल और प्यार का ऐसा तड़का लगाया गया है कि, लोग इस फिल्म को देखकर बहुत इमोशनल हो रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है जो 12 साल बाद रोमांटिक फिल्म से ‘आशिकी 2’ वाला मैजिक दोबारा रिक्रिएट कर लाए हैं.

https://x.com/theskindoctor13/status/1947163192565628965?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1947163192565628965%7Ctwgr%5E6614c42b59739839fdb8ecbc1b8a789f1894415a%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

थिएटर में देख रो पड़े लोग

‘सैयारा’ फिल्म सीधे तौर पर यूथ को अट्रैक्ट कर रही है. वो इस फिल्म की लव स्टोरी और इमोशंस से खुद को इतना कनेक्ट कर रहे हैं कि मूवी को देखने के बाद उनके आंसू निकल पड़ रहे हैं. कोई फिल्म को देखकर थिएटर में वायरल वीडियो में रोता बिलखता नजर आ रहा है तो कोई फिल्म देखने के बाद इतना रोया कि वो अपने आपे से बाहर हो गया.

जबरदस्त परफॉर्मेंस

अहान शेट्टी चंकी पांडे के बेटे चिक्की पांडे के बेटे हैं. ये उनकी डेब्यू मूवी है जिसमें उन्होंने इतनी तगड़ी परफॉर्मेंस दी है कि आते ही लोगों को अपने से कनेक्ट कर लिया है. वहीं अनीत पड्डा अहान के अपोजिट है. दोनों की मूवी में शानदार केमिस्ट्री है जिसे देखकर लोग काफी इंप्रेस हो गए. आपको बता दें, सैयारा फिल्म ने महज 3 दिन के अंदर की अपना बजट निकाल लिया है. इस फिल्म की स्पीड को देख लग रहा है कि आने वाले वक्त में ये कई रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.

यह भी पढ़ें :  पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ का पहला लोकपर्व हरेली तिहार की कोरबावासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर लाश घर में ही दफन कर लगवा दी टाइल्स, वारदात के 15 दिन बाद ऐसे हुआ राजफाश

यह भी पढ़ें: कलयुगी मामा ने भांजी से ही कर ली शादी, अनाथ हुई तो पालन-पोषण के लिए ले आया था अपने घर, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: देशभर में 40 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरी, 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक सभी को मिलेंगे मौके

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -