छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे: श्याम शिक्षा महाविद्यालय सक्ती में दिनांक 2/8/25 को प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन थीम पर सावन महोत्सव कार्यक्रम 2025 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और पारंपरिक परिधान में सावन के गीत, भजन प्रकृति से संबंधित कहानी एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं के माध्यम से ऋतु परिवर्तन के इस सुंदर पर्व का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्था के संचालक माननीय विनय कुमार अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉ. विनय प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रशिक्षार्थियो द्वारा लोकगीत, गायन, भजन, कहानी और मेहंदी का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुषमा पांडेय, डॉ हेमा तिवारी सहा प्रा जुगल किशोर डड़सेना, रेणुका साहू, शशि रेखा डनसेना, हिमांशी सिदार, अमित जांगड़े, गरिमा जांगड़े आदि सम्मिलित रहे।
संस्था के प्राचार्य डॉ. विनय प्रताप सिंह द्वारा छात्रों को उद्बोधित करते हुए कहा गया-
“ऐसे आयोजन हमारे संस्कृति को जड़ो से जोड़ने का प्रयास करते हैं और नई पीढ़ी में लोक मूल्य के प्रति आदर भाव जगाते हैं। और अंत में संस्था के संचालक महोदय ने उपरोक्त कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों को शुभकामनाएं और आशीष दिया।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका संग होटल में रोमांस करने पहुंचा पति, पत्नी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा, बीच सड़क पर कर दी पिटाई