छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: सड़क पर संयंत्रों का राखड़ लेकर दौड़ते व कोल परिवहन में लगे भारी वाहनों द्वारा बिना तिरपाल ढके/अधूरे / फटे तिरपाल के कारण सड़क पर उड़ते के गुबार व कोयले के उड़ते छोटे-छोटे कणों से सडक पर चलने वाले आम नागरिक त्रस्त है साथ ही ऐसे लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई है।
इन पर लगाम कसने प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। प्रदूषण की रोकथाम के लिए राखड़ एवं कोयला लोड कर चलने वाले विभिन्न वाहनों पर व नियम विरूध परिवहन करने वाले भारी वाहन जो बिना तिरपाल ढके/ अधुरे ढके वाहनों एव खुले में अवैध डंप करने वाले फ्लाईएश वाहनों पर परिवहन आयुक्त कार्यालय के निर्देशानुसार परिवहन आयुक्त श्री एस. प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर के मार्गदर्शन एवं आर.टी.ओ परिवहन उड़नदस्ता कोरबा के प्रभारी अधिकारी श्री संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 01.08.2025 से उनकी प्रर्वतन अमला द्वारा विशेष अभियान चला कर कुल 140 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 185500/- रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई।
साथ ही मौके पर वाहन चालकों को यान को निश्चित मानक (200 GSM) के तिरपाल से ढक कर चलने एवं ओव्हर लोड न करने एवं शराब पीकर वाहन न चलाने एवं परिवहन नियमों का पालन करने समझाइश दी गई। बिना फिटनेश, बिना बीमा, बिना परमिट एवं बिना तिरपाल ढके वाहनों एवं दुकान / ढाबे व सड़क किनारे / नो पार्किंग एरिया में बेतरतीब खड़े वाहनों एवं शराब सेवन कर चलने वाले वाहन चालकों पर परिवहन विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़े: एनकेएच जीवन आशा हॉस्पिटल में 6 से 15 अगस्त तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श
यह भी पढ़े: ब्यूटी टिप्स: नेचुरल ग्लो चाहिए ? इस घरेलू फेस पैक से लौटेगा चेहरे का निखार, पहली बार में दिखेगा असर
यह भी पढ़े: जानिए कहां स्थित है गांव धराली जहां बादल फटने से आई है बाढ़ !

Editor in Chief