प्रसाद नेत्रालय कोरबा द्वारा डॉ. चारू प्रसाद, सीनियर रेजिडेंट, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा के सहयोग से डिविजनल साइंटिफिक मीट का सफल आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  दिनाँक 23 सितम्बर 2025 को प्रसाद नेत्रालय कोरबा द्वारा डॉ. चारू प्रसाद, सीनियर रेजिडेंट, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा के सहयोग से डिविजनल साइंटिफिक मीट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश प्रदेश के प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञों – डॉ. राजेश सहाय (लखनऊ), प्रोफेसर अंकुर (एम्स), प्रोफेसर संतोष पटेल, डॉ. आनंद सक्सेना, डॉ. हर्ष, और डॉ. लालवानी (रायपुर) डॉ. माधारिया और डॉ. संदीप ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी अतिथियों ने अपने समृद्ध नैदानिक अनुभव को साझा करते हुए ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिए, जिससे वैज्ञानिक चर्चा में बहुत समृद्धि आई।

IMG 20250924 WA0022 IMG 20250924 WA0021 IMG 20250924 WA0017

डॉ. मणिकिरण (एचओडी), डॉ. यदुनंदिनी, डॉ. अरुणिका सिसोदिया, डॉ. प्रियंका, डॉ. वीणा अग्रवाल, और डॉ. सुमीत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोरबा से, डॉ. विनोद कोल्हटकर एनटीपीसी कोरबा, डॉ. रामकिशोर और डॉ. चंदा भट्ट की सक्रिय भागीदारी और मूल्यवान योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को एक सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: सामान सस्ता हुआ या नहीं? यह जानने पैदल ही मार्केट पहुंच गए सीएम विष्णुदेव साय, महिला से पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब

यह भी पढ़ें: सास ने अपनी किडनी देकर बहु की बचाई जान, सगी माँ ने कर दिया था इनकार

यह भी पढ़ें: बाबा की यूपी में गुंडाराज, बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर पूरे परिवार को रॉड और डंडे से पीटा, कार को भी किया क्षतिग्रस्त, व्यवसायी की हालत बेहद नाजुक

यह भी पढ़ें :  पुलिस अधिकारियों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों संग मनाई दीपावली-बांटे उपहार, भोजन किया और पटाखे फोड़े

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -