‘देश और धर्म के खिलाफ पोस्ट करना गंभीर अपराध’… कोर्ट ने नसीम बानो की जमानत याचिका की खारिज, नौकरी भी गई

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
डिंडौरी/स्वराज टुडे: देश और हिंदू विरोधी पोस्ट करने वाली मध्य प्रदेश की अतिथि शिक्षक डॉ. नसीम बानो की जिला न्यायालय में लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो गई।

कोर्ट ने कहा कि देश को झकझोर देने वाली आतंकवादी वारदात के बाद क्रूर आतंकवादियों की तुलना जय श्रीराम के नारे के साथ करना गंभीर अपराध है। ऐसे समय में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने के साथ देश विरोधी पोस्ट करना जघन्य अपराध किया गया है। ऐसे में जमानत नहीं दी जा सकती है।

आरोपी नसीम बानो द्वारा लगाई गई जमानत याचिका का अधिवक्ताओं ने भी लामबंद होकर विरोध किया। तृतीय अपर सत्र न्यायालय से आरोपी की जमानत याचिका जहां खारिज हो गई, वहीं आदर्श कॉलेज से भी उन्हें पद से हटा दिया गया है।

वकील बोले- जमानत मिलती, तो गलत संदेश जाता

● कॉलेज प्राचार्य द्वारा आरोपी अतिथि विद्वान को मामला सामने आने के बाद ही नोटिस जारी किया गया था। आरोपी की सेवा अनुबंध निरस्त करने के साथ ब्लैक लिस्टेड करने के लिए भी पत्राचार किया जा रहा है।

● न्यायालय में वकीलों ने भी जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि एक शिक्षित महिला का ऐसा कृत्य धर्म और देश विरोधी है। उन्होने तर्क दिया कि जमानत मिलने से समाज में गलत संदेश जाएगा।

● जमानत का विरोध करने में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष यूके पटेरिया, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवेश कनौजे, राममिलन यादव सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे। आरोपी जिला जेल में बंद है।

कॉलेज ने तत्काल की कड़ी कार्रवाई

शासकीय आदर्श कॉलेज डिंडौरी के प्राचार्य डॉ. सुल्तान सिंह ने कहा कि अतिथि शिक्षक डॉ नसीम बानो के विरुद्ध मामला दर्ज होने के साथ जेल जाने के बाद उनका अनुबंध निरस्त कर पद से हटा दिया गया है। अतिथि शिक्षक को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई एडी कार्यालय से होती है। इस पूरे मामले की जानकारी एडी कार्यालय के साथ कमिश्नर कार्यालय को भी भेज दी गई है। अतिथि विद्वान की यह गंभीर मनमानी थी। ऐसे में कॉलेज का भी माहौल खराब हो रहा था।

यह भी पढ़ें :  सास-दामाद के बाद अब दादी का पोते पर आया दिल! घर से हुई फरार, रचाई तीसरी शादी

यह भी पढ़ें: दर्शकों को एक आलीशान क्रूज़ के सफ़र पर ले जाएगी ‘हाउसफुल 5’…देखें ट्रेलर

यह भी पढ़ें: NSS कैम्प में 4 ही थे मुस्लिम पर 159 हिंदुओं से पढ़वा दी नमाज, प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: विदाई के बाद अपनी दुल्हन लेकर लौट रहा था दूल्हा, बीच रास्ते में आग लगने से धधक उठी उनकी कार, फिर जो हुआ…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -