छत्तीसगढ़
कोरबा:/स्वराज टुडे: 6 जनवरी को नव वर्ष के अवसर पर कोरबा में ममता ब्यूटी स्टूडियो ओर शिखर स्टूडियो द्वारा दक्षिण कौशल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे दिव्यांग बच्चों को लेकर उनका फैंसी ड्रेस करवाना अपने आप में अनूठा रहा।
करीब 25 दिव्यांग बच्चों को प्रस्तुति के लिए तैयार करना एवं उनकी व्यवस्था करना बहुत बड़ी बात है। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी फिल्म डायरेक्टर, मिस इंडिया, मिस वर्ड, कोरबा की अंतरराष्ट्रीय कवियत्री डॉ अंजना सिंह और रायपुर से आई सुभागी आप्टे के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी का आरती और बुके देकर सम्मान करना,हर एक को आखिरी तक समय देना बहुत ही अच्छा लगा।
डॉ अंजना सिंह ने कहा कि मेरे सम्मान के समय मैने अपने पर्यावरण के कार्य को बताया और नारी के गुणों को भी बताया। मंचस्थ अतिथियों और बाकी लोगों को भी नए कपड़े की थैलियां देने का सौभाग्य मिला। सभी बहुत खुश हुए और इस अभियान में जुड़ने की इच्छा जताई ।

Editor in Chief






