प्रदेशअध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर पुरे प्रदेश में बिजली आफिस का घेराव कर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: बीते कुछ माह में लगातार बढते बिजली बिल सहित बिजली बिल हाफ योजना बंद करने के विरोध मे कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को आढे हाथो लिया है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बिजली आफिस धेराव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने प्रेदश सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद किये जाने को लेकर जमकर कोसा है। उन्होने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार जनता के जेब में डाका डालने का काम कर रही है।

IMG 20250808 WA0398

आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी। पूर्ववर्ती सरकार ने आम जनता के हितो को देखते हुए 400 युनिट तक छुट दी थी कितुं प्रदेश की भाजपा सरकार 100 युनिट का जो टेरिफ जारी किया है। जो आम जनता और किसानो के साथ अन्याय है। जिसको लेकर प्रदेशअध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर पुरे प्रदेश में बिजली आफिस घेराव कर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इसी कडी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बिजली आफिस घेराव किया गया है।

IMG 20250808 WA0399

दिये गये ज्ञापन के अनुसार राज्य की भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में बिजली दरों में की गई चौथी बार की वृध्दि से आम जनता, किसान एवं व्यापारी वर्ग पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10- 20 पैसे प्रति यूनिट, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट तथा कृषकों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की वृध्दि कर दी गई है। यह निर्णय आम जनता और किसानों के हितों के विपरीत है तथा उनके जीवन-यापन में भारी कठिनाई उत्पन्न कर रहा है।

IMG 20250808 WA0397

इसके साथ ही राज्य में पर्याप्त (सरप्लस) बिजली उपलब्ध होने के बावजूद भी अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिये गये ज्ञापन की प्रमुख मांगें – बिजली दरों में की गई हाल की वृध्दि को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए, किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाए ,आम जनता के हित में भविष्य में इस प्रकार की जनविरोधी वृध्दि से बचा जाए , राज्य में पर्याप्त बिजली आपूर्ति होने के बावजूद जारी अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को तत्काल सुधारा जाए ,पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए जा रहे 400 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना को वर्तमान की भाजपा सरकार द्वारा बंद किया जा रहा है जिसे तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  20 साल छोटे युवक के प्यार में डूब गई महिला, 2 बेटियों को साथ लेकर पहुंच गयी प्रेमी के घर...उसके बाद जो हुआ

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ,थानेश्वर साहू चंद्रभान बारामते,हेमेंद्र गोस्वामी, रोहित शुक्ला स्वतंत्र मिश्रा जागेश्वरी वर्मा, श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा लक्ष्मी कांत भास्कर, अभिलास िंसंह, राजेश छेदहिया,उर्मिला यादव अरविंद वैष्णव, लोक राम साहू, नरेश पाटले, राजा ठाकुर, रामचंद्र साहू, कौशल सिंह क्षत्रिय, मनीष त्रिपाठी, संजय चंदेल, लखन कश्यप, संजय जायसवाल, अनीता विश्वकर्मा मनजीत रात्रे माया रानी सिंह, हेमिन मंगेशकर, मिथलेश जायसवाल, पुष्पा शिव धृतलहरे, अनीता विश्वकर्मा दीपक गुप्ता, लकी गर्ग, रिंकू खान, जय सोनी ,राशिद खान ,नामदेव बंजारा, निधि ठाकुर, मनिष साहू, आरिफ खान, संजय सिंह ठाकुर, राजेश छेदैया, रामजी ध्रुव, पवित्र साहू, टेकराम सोनवानी, महेंद्र यादव, नोरा पंडित, अनिल कौशल, देव साहू, विष्णु खाण्डे, कमल जांगडे़, सतीश तंबोली, मनोज सोनकर, विष्णु पांडे, पीतांबर निषाद, ज्ञान दास, सुरेंद्र बंजारे, सोहन वर्मा, मद्धम पटेल, प्रकाश दास वैष्णव, भागवत डियर, राम निहोर कश्यप, सूरजपोल, चंदू धु्रव,टीपू खान, सूरज मंगलानी, तारणि विश्वकर्मा, रानू कश्यप,देवा मार्को, याकूब अली, नीरज यादव, भूपेंद्र साहू, संदीप मरावी, सोहन वर्मा, हेमंत मानिकपुरी, सतीश यादव, टेक लाल निर्मलकर, राजेंद्र कश्यप, टेक राम सोनवानी, नील कुमार बर्मन, सीताराम गबेल,अखिल टोंडर, उतरा अनंत, एजाज अहमद, उमेश सोनी, स्माइल मेमन, वहाब खान, मुकेश साहू, साजिद खान, राम तालरेजा, नरेंद्र कुमार गेंदले, मनहरण आदि गोल्डन बंजारे, सूरजकोल, महेंद्र कुमार ध्रुव, लोकेश बिसेन, मंत्रालय यादव,मनोज धुरी, ओंकार पटेल, महेश्वर साहू, कन्हैया धूरी, पवित्र साहू, संजय मांडवी, उत्तर आनंद, सतीश यादव, राजेंद्र कश्यप, एजाज अहमद, कालेश्वर बारमते, जैतराम खंडे, नरोत्तम साहू, बलराम यादव, ज्ञानपुरे, तुलसी ग़बेल, महाजन, प्रदीप पांचाल, सूक्ष्म भारद्वाज, अनीश खंडे, द्वारिका यादव, चौतराम दिवाकर, जवाहर बंजारा, राजू जांगड़े, अभिषेक यादव, नरेंद्र गेंदले, यशवंत जोशी ,आनंद, रवि कुमार बंजारा, सूरज आंचल, खेमा भास्कर, धर्मजीत कुर्रे, नरेंद्र टांडर, नारकंडा माथुर, जयकुमार गेंदले, देवदत्त बंजारा, माइकल जांगड़े, कहारखंडी, नेतराम बर्मन, राजकुमार कुर्रे, आसाराम साहू देवदत्त गोयल, नरेंद्र टांडर, जलेश्वर यादव, संजय मांडवी, राजेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार, राजकुमार, शाखा शतानंद जोशी, देवदत्त बंजारा, कमल जांगड़े ,अस्वत जोशी, जाकिर हुसैन, कृष्णा सोनी, राजकुमार, दिलीप बंजारा, पंचम धुर्वे ,मुकेश मिरी,साहिल हुसैन सद्दाम, तनिष्क कुर्रे, अशोक जायसवाल, प्रदीप गेंदले, महेंद्र यादव, रमेश आनंद, रमेश कश्यप,कृष्णा सोनी सहित बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

यह भी पढ़ें :  कोरबा जिले के शासकीय महाविद्यालयों में डीएमएफ से होगी चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति, 15 शासकीय महाविद्यालय में स्वच्छता और सुरक्षा की नई पहल

*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: एडमिशन में धांधली को लेकर आदर्श नगर डीएवी स्कूल के बाहर अभिभावकों का फूटा गुस्सा, प्रिंसिपल का पुतला दहन

यह भी पढ़ें: राजधानी में लावारिश हालत में मिला डेढ़ साल का मासूम, उसके जेब से निकली एक चिट्ठी, जब लोगों ने पढ़ा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

यह भी पढ़ें: खर्रीपाड़ा में चोरी के मामले में नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य फरार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -