
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी ने छत्तीसगढ़ में जनजीवन को झुलसा दिया है। पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है, और इस तपिश में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। स्कूलों के खुला रहने से बच्चे और अभिभावक हलकान हैं। गर्मी की मार से बचाने के लिए नगर पालिका निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने प्रशासन से स्कूलों में अवकाश घोषित करने की गुहार लगाई है।
उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से ही सूरज आग उगलने लगता है। स्कूल जाने वाले बच्चे पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। बैग कंधे पर लादकर स्कूल पहुंचने वाले नन्हे-मुन्नों को लू और डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ गया है।
कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन ने भी प्रशासन से की ये माँग
कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन के सचिव दीपक साहू ने भी जिला प्रशासन से तत्काल स्कूलों में छुट्टी घोषित करने की मांग की है । उन्होंने बताया कि जिले के पालकगण बढ़ते तापमान से खासे परेशान हैं । झुलसा देने वाली धूप से बड़ो बूढ़ों की हालत खराब खराब हो जा रही है तो नौनिहालों का क्या हाल हो रहा होगा ये आसानी से समझा जा सकता है ।
भीषण गर्मी के चलते लू लगने का भी खतरा मंडरा रहा है । लिहाजा कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन जिला प्रशासन से अपील करती है कि मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए तत्काल स्कूलों में छुट्टी घोषित करें ताकि नन्हे मुन्ने बच्चों को राहत मिल सके ।
यह भी पढ़ें:नग्न हालत में संदूक से निकला महिला का प्रेमी, गुस्साए पति ने बरसाए लाठी-डंडे, उतर गया आशिकी का भूत !

Editor in Chief