उत्तरप्रदेश
मुजफ्फरनगर/स्वराज टुडे: ‘जो लड़कियां 4-4 बॉयफ्रेंड रखती हैं, वे कभी घर नहीं बसा सकतीं। हमारी संस्कृति में पति को परमेश्वर माना जाता है। लेकिन, आज की लड़कियां बॉयफ्रेंड बनाने को फैशन समझ रही हैं। ये फैशन ही आज की लड़कियों को मुस्कान और सोनम रघुवंशी जैसी बना रही है। मेरठ का सौरभ हत्याकांड और इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड इसी का नतीजा है। जहां गैर मर्दों के चक्कर में पत्नियों ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया।’

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बयानों का साध्वी प्राची ने किया समर्थन
ये बातें हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर में कहीं। वे मंगलवार को मुजफ्फरनगर के शिवमूर्ति मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान साध्वी ने आजकल की लड़कियों के चरित्र, सोशल मीडिया और तथाकथित धर्मांतरण मामलों पर बेबाक तरीके से अपनी बातें रखीं।
उन्होंने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, वृंदावन के प्रेमानंद महाराज और साध्वी ऋतंभरा के बयानों को भी समर्थन दिया। कहा कि उनका बयान भारतीय संस्कृति को समर्थन देता है, ऐसे में उनका विरोध करना मूर्खता है।
जानिए साध्वी प्राची के 5 बड़े बयान…
1) ‘बॉयफ्रेंड कल्चर से मां-बाप की भी कट रही नाक’: साध्वी प्राची ने बॉयफ्रेंड कल्चर को ‘पश्चिमी अपसंस्कृति’ करार दिया है। लड़कियां चार-चार बॉयफ्रेंड बना रही हैं। इससे उनके माता-पिता की भी नाक कट रही है। घर-परिवार का जीवन नर्क बन रहा है। भारतीय बेटियों को अपनी संस्कृति और संस्कारों की ओर लौटना चाहिए।
2) ‘इंस्टाग्राम से बेटियों को दूर रखें’: सावन के महीने में कावड़ यात्रा के दौरान लड़कियों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। साध्वी ने कहा- लड़कियां इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डाल रही हैं। पैसे कमाने के लिए हाईवे पर नग्नता की हदें पार की जा रही हैं। ये भारतीय संस्कृति नहीं है। अभिभावकों को चाहिए कि अपनी बेटियों को इंस्टाग्राम से दूर रखें।
3) ‘छांगुर-झांगुर जैसों को चौराहे पर फांसी दी जाए’: धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोपों में घिरे तथाकथित छांगुर बाबा को लेकर साध्वी ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- छांगुर-झांगुर जैसे लोगों को तो देशद्रोही और धर्मद्रोही घोषित कर चौराहे पर फांसी देनी चाहिए। इन्होंने हिंदुओं का खाकर, हिंदुस्तान की धरती पर रहते हुए धर्म परिवर्तन कराया। बेटियों को फंसाया। सरकार को इन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई दूसरा छांगुर पैदा न हो।
4) ‘भारतीय संस्कृति ही बचाएगी घर-परिवार’: साध्वी प्राची ने कहा- ब्वॉयफ्रेंड संस्कृति और इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के चक्कर में जो लड़कियां नग्नता परोस रही ह्रैं, समाज में अश्लीलता फैला रही हैं। वे खुद का जीवन भी नर्क में ले जा रही हैं। उन्हें भारतीय संस्कृति को अपनाना होगा, क्योंकि सिर्फ भारतीय संस्कृति का अनुसरण करके ही घर-परिवार बच सकेगा।
5) ‘मदरसे धार्मिक शिक्षा के केंद्र नहीं, बल्कि आतंकवाद की फैक्ट्री’: साध्वी प्राची ने मदरसों को लेकर तीखा हमला बोला था। शाहजहांपुर में उन्होंने कहा था- मदरसे धार्मिक शिक्षा के केंद्र नहीं, बल्कि आतंकवाद की फैक्ट्री हैं। यहां बच्चों को धर्मांतरण की ट्रेनिंग दी जाती है, न कि कुरान की शिक्षा। जिहादियों सुधर जाओ, वरना इसी धरती पर 72 हूरों के दर्शन करा दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: शनि मंदिर में दो साल से रह रहा फर्जी बाबा गिरफ्तार, असल में निकला पश्चिम बंगाल का इमामुद्दीन अंसारी

Editor in Chief