निर्मला स्कूल में 48 वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन, बच्चों का हुनर देख भाव विभोर हुए दर्शक

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 09/12/2023 को निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसाबाडी कोरबा मे 48 वें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रीमान अवतार सिंह जी (मुख्य सुरक्षा अधिकारी, बालको) और संस्था सुपीरियर जनरल मदर रकसिया मेरी, प्रोविजनल सुपीरियर प्रीति मेरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

शाला प्रबंधन द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया, जिसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों द्वारा वेलकम एवं प्रेयर डांस करके रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत की गई। एक के बाद एक बच्चों ने मनमोहन कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसे देखकर यहां हजारों की संख्या में मौजूद अभिभावकगण दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए ।


इस दौरान शिक्षा के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।स्कूल का एनुअल रिपोर्ट प्राचार्या सिस्टर सोना मेरी ने प्रस्तुत करते हुए समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने समस्त अभिभावकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने इस आयोजन की तैयारी में हर तरह से मदद की ।

मुख्य अतिथि अवतार सिंह जी द्वारा दिये गये संदेश से विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक जानकारी मिली। उन्होंने समय का सदुपयोग करने, मोबाइल का उपयोग कम करने और सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने मंच संचालन कर रहे छात्र-छात्राओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की एवं उन बच्चों को मंच संचालन का प्रशिक्षण देने वाले शिक्षिकाओ श्रीमति पी. चित्रा चंद्रन एवं सी. लक्ष्मी की भी सराहना की। वहीं विद्यार्थियों को उत्साहित होकर उन्नतिशील जीवन के लिये शुभकामनायें दी। अंत में विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अजीता मैरी ने वोट ऑफ थैंक्स देकर सबका आभार व्यक्त किया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला प्रबंधन, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ, विद्यार्थियों, नान टीचिंग स्टाफ एवं दिल्ली से आये कोरियोग्राफर का विशेष योगदान रहा।

देखें वीडियो 👇

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -