छत्तीसगढ़
महासमुंद/स्वराज टुडे: जिले के एक एनजीओ पर महिलाओं ने धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि एनजीओ जीव संस्कार जन जाग्रति बसना की ओर से महिला समूह का गठन करने के बाद काम देने के नाम पर उनसे लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. अब पीड़ित महिलाओं ने मामले की लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में की है.
धोखाधड़ी की शिकार महिलाओं ने बताया कि, पिछले एक साल से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को प्रतिनिधि नियुक्त कर प्रत्येक महिला को पांच-पांच गांव में दो-दो समूह गठन करने की जिम्मेदारी दी गई थी. एनजीओ की ओर से समूह को अगरबत्ती, चाय पत्ती, निरमा बनाने का काम देने का भरोसा दिलाया गया और समूह के प्रत्येक सदस्यों से 650 रुपये लिया गया. एनजीओ के झांसे में आकर 800 सदस्य बनाए और प्रत्येक महिलाओं से 650 रुपये लिया गया. लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भी महिला समूहों को काम नहीं दिया गया. पैसे वापस मांगे जाने पर NGO के अध्यक्ष ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया . लिहाजा पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने एनजीओ के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.
Editor in Chief