Featuredछत्तीसगढ़

NEET पेपर लीक मामले को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री के ख़िलाफ़ NSUI का प्रदर्शन, प्रदेश सचिव ने कहा ये लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक रहेगी ! 

Spread the love

छत्तीसगढ़
गरियाबंद/स्वराज टुडे: केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है । NEET के बाद अब UG NET की परीक्षा कलंकित हुई जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ NSUI के आदेशानुसार NSUI के प्रदेश सचिव मुकेश भोई और अहसन मेमन के नेतृत्व में केन्द्र के शिक्षा मंत्री की इस्तीफे के माँग को ले कर गरियाबंद के तिरंगा चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया और खूब नारे बाज़ी की ।

IMG 20240626 WA0030

छात्रों ने बैनर पकड़ कर विरोध किया। प्रदेश सचिव अहसन मेमन ने कहा कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक NSUI सड़क से ले कर संसद तक ये लड़ाई लड़ेगी । NEET की परीक्षा से लाखो बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग चुका है जिसमे देश के अभिभावक चितित हैं और पूर्ण निराकरण भी नही हो पाया है।  पूरी परीक्षा पारदर्शी नहीं रह गई हैं और मोदी सरकार के मंत्री गोलमोल जवाब दे रहै है।

ऐसा लगता हैं जैसे सच छुपाया जा रहा है । देश की इतनी बड़ी परीक्षा में ये धांधली हुई है और अभी तक NTA पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है । प्रदेश सचिव मुकेश भोई ने कहा कि NEET के बाद अब UG NET की परीक्षा में गड़बड़ी आने से NTA ने परीक्षा को रद्द किया है। केंद्र की मोदी सरकार परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने में असफल रही है।

देश में इस प्रकार युवाओं में मायूसी छाई हुईं हैं और सरकार गड़बड़ियों पर पर्दा डालने का काम कर रही हैं। लाखो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और देश में सुशासन का ढोल पीटा जा रहा है । जिम्मेदार लोगो पर और दोषियों पर अभी तक कोई कारवाही नही की गई है । ऐसा लगता हैं जैसे मोदी सरकार सच पर पर्दा डाल रही है । साल भर तैयारी करने वाले बच्चों को निराशा ही हाथ लग रही है ऐसे मे कैसे ये सरकार पर भरोसा करे ।

कार्यक्रम में गरियाबंद NSUI के पदाधिकारी शीतल मानिकपुरी , दुर्गेश साहू , अनीश मेमन , सौरभ सिन्हा , फ़रदीन ख़ान , चंद्रशेकर नागेश , मनोज सोनवानी , वारिस वारसी , अमन ख़ान समेत बड़ी संख्या में NSUI के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: मन में है भारी क्रोध और तनाव, तो खुद को शांत और सौम्य रखने के 5 प्रभावी तरीके, हर हाल में रहेंगे खुश..

यह भी पढ़ें: मध्य रात्रि दुर्ग में दो गुटों के बीच चली गोली, एक शख्स घायल, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण का ऐलान, कैंडिडेट्स को सेना ने इनसे बचने की दी सलाह

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button