Featuredदेश

MP के पूर्व MLA का बेटा गुजरात में करता था चेन स्नेचिंग, प्रेमिका की जरूरतें पूरी करने बना अपराधी

Spread the love

गुजरात
अहमदाबाद/स्वराज टुडे: अहमदाबाद की घाटलोडिया पुलिस ने एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया. थाने में जब आरोपी की पहचान हुई तो सुनकर पुलिस भी चौंक गई. क्योंकि, आरोपी मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक का बेटा निकला.

पूछताछ में उसने बताया कि गर्लफ्रेंड की जरूरतें पूरी करने के लिए उसने पहली बार चेन स्नेचिंग की वारदात की थी और पकड़ा गया.

पूछताछ में 25 वर्षीय प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत ने बताया कि कुछ महीनों पहले ही वह माता-पिता और घर को छोड़कर अहमदाबाद आ गया था. यहां पर 15 हजार रुपए की नौकरी करने लगा. नौकरी के दौरान, उसे एक लड़की से प्रेम हो गया, लेकिन, 15 हजार की सैलरी में वह गर्लफ्रेंड की जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहा था, जिसके चलते वह अपराध की ओर मुड़ गया.

पुलिस ने 25 वर्षीय प्रद्युम्न सिंह को अहमदाबाद के थलतेज इलाके से गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि प्रद्युम्न मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा तालुका स्थित मालाहेड़ा गांव का रहने वाला है और उसके पिता 15 साल पहले विधायक थे. लेकिन प्रद्युम्न अपने माता-पिता से अलग होकर अहमदाबाद में रह रहा था.

25 जनवरी की रात की थी वारदात

थलतेज इलाके के जयमबे नगर सोसायटी में किराए के मकान में रहने वाले 25 वर्षीय प्रद्युम्न सिंह विजेंद्र सिंह चंद्रावत ने 25 जनवरी की रात वारदात को अंजाम दिया था. उसने मेमनगर के राजवी टॉवर की रहने वाली 65 वर्षीय वसंतीबेन अय्यर के गले से ढाई तोला की चेन झपट ली थी. इस मामले में वसंतीबेन ने घाटलोदिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. घटनास्थल से लेकर सड़कों तक के करीब 250 सीसीटीवी चेक करने के बाद पुलिस आरोपी प्रद्युमन तक पहुंच गई. पुलिस ने प्रद्युमन के पास से सोने के चेन भी जब्त कर ली है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लीलावती हॉस्पिटल ने मुंबई में अत्याधुनिक कैंसर केयर इंस्टीट्यूट की घोषणा की

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बर्ड-फ्लू की एंट्री..सभी जिलों में अलर्ट जारी…रायगढ़ में 12000 चूजे, 5000 मुर्गियों को मारकर दफनाया गया

यह भी पढ़ें: तीन दिन पहले बना था पिता; अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने जा रहे युवक को बस ने कुचला, 7 वर्षीय बेटे की भी मौत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button